भाजपा नेता शिवम कुमार ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ कराया गऊ माता का अंतिम संस्कार(BJP leader Shivam Kumar performed the last rites of Gau Mata with Hindu rituals)
5/29/2024
1 minute read
0
लोनी (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा )। ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछा ताज में पता चला कि ये गऊ माता सुबह करीब दस बजे पास के एक नाले में गीर गई थी।
जिस के करण गऊ माता को काफ़ी चोट लग गई थी नाले में गीर ने के तबियत काफी बिगड़ गई थी जिस की सूचना क्षेत्रीय लोगों ने पास के गांव सेवकों को दी थी अफसोस की बात यह है काफी बार सूचना देने के बावजूद भी कोई भी गौ सेवक उस गौ माता की मदद करने के लिए नहीं पहुंचा जिस कारण गऊ माता को टाईम पर इलाज न मिलने के कारण गौ माता की मृत्यु हो गई।
क्षेत्रीय लोगों ने विवश होकर भाजपा नेता शिवम कुमार को सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी को सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही ट्रॉनिका सिटी चौकी इंचार्ज अपने पूरे बाल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन का प्रबंध कराया उसके बाद हिंदू रीति रिवाज से गौ माता का अंतिम संस्कार कराया गया। मौके पर मौजूद रहे भाजपा नेता रवि धामा , अमन भारद्वाज। ललित कुमार और क्षेत्र के दर्जन लोग उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें