जरूरमंदो को खिलाया भोजन - सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ( Food provided to the needy - Sarathi Welfare Foundation)
6/01/2024
0
उत्तर प्रदेश । आज दिनांक 1/06/2024 को "सारथी वेलफेयर फाउंडेशन" के तत्वाधान में सारथी की 18 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया। इस रसोई का उद्घाटन रचना जौहर
जोहर पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक प्रधानाचार्या ने किया।
रचना जौहर ने बताया कि ऐसी रसोई चलती रहनी चाहिए ताकि जरूरतमंद की मदद होती रहे और सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोग भोजन करते है ओर रसोई इसी प्रकार निरन्तर चलती रहे । जानवी चौधरी ने बताया ईंस रसोई का प्रसाद में आम जनों को ,गरीबों को, मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, राहगीरों को एवं अन्य वर्ग के सभी लोगों को ₹5 में भरपेट भोजन कराया जाता है राकेश चन्ना, हर्ष चन्ना, (फैट टाइगर रेस्टोरेंट) ने बताया कि जितनी उत्सुकता खाने वालों को होती है उतनी ही उत्सुकता एवं सेवा भाव खिलाने वालों में भी होती है।
दीपांशु वर्मा ने भी इस रसोई में आकर सेवा की उन्होंने बताया किसी भूखे को भरपेट भोजन करना ही वास्तव में पुण्य का कार्य है जिस प्रकार से ₹5 में भोजन प्राप्त करने की लोगों की कतारे इस बात को प्रमाणित भी करती हैं। शेखर वर्मा ने बताया सारथी की रसोई म लगभग 800 से लगभग 1000 लोग भोजन करते है
सबके साथ ओर सहयोग से ये रसोई निरन्तर ऐसे ही चलती रहे
सुमित चौधरी ग्रीन रेसोर्ट ने बताया कि वास्तव में इन कार्यो से मन को सकून मिलता है। इस मौके पर वन्दना गुप्ता,मीता अरोरा ,विभु जैन,जानवी चौधरी ,ममता अरोरा,शिवानी जैन,हेमा, जया वाधवा, मीनाक्षी ,रेणु ,विकास गुप्ता,अनिल अरोरा,रजनीश जैन, सुमित ग्रीन रेसोर्ट ,नितिंन जैन,मनीष जैन,विपिन सिंघल,अभिषेक जैन, आदित्या भारद्वाज अंकुज खोकर,सचिन खोकर,वरदान जैन,रवीं सोनी,सुनील ,हंसराज गुप्ता,दीपांशु वर्मा,आनन्द , अजित जैन, सत्यम जैन ,सत्यम जैन, ध्रुव जैन,आदित्या भारद्वाज,कपिल ,अंकुज बदरखा आदि मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें