थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ( Loni Border Police arrested 03 wanted accused of attempted murder)
5/05/2024
0
लोनी। स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल. 32 बोर , 02 जिन्दा कारतूस व 02 चाकू बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 अप्रैल 2024 को सुनीता पत्नी राकेश शर्मा नि० गली न० 2 अमर कॉलोनी पूर्वी गोकुलपुर दिल्ली ने तहरीर के माध्यम से सूचना दी थी कि अभियुक्त निखिल पुत्र मनोज नि० 30 फुटा रोड पंचवटी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद तथा उसके अन्य साथी ने वादिया के पुत्र गौरव शर्मा पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया | घटना के सम्बन्ध में थाना पर तत्काल सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया | मुखबिर सूचना, सर्विलांस तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त घटना में अभियुक्त पूरन पुत्र तेजपाल नि० गढ़ी गदाना थाना मोदीनगर गाजियाबाद हाल पता F -41 गली न० 3 राजपुरी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद तथा अभियुक्त दीपक यादव उर्फ़ भवानी पुत्र ओमप्रकाश यादव नि० गौना सुभानपुर थाना कोतवाली बागपत हाल पता म०न० 194 गली न० 3 राजनगर कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद के नाम प्रकाश में आये | वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के क्रम में आज दिनांक 05.05.24 को अभियुक्त निखिल पुत्र मनोज नि० 30 फुटा रोड पंचवटी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष, पूरन पुत्र तेजपाल नि० गढ़ी गदाना थाना मोदीनगर गाजियाबाद हाल पता F -41 गली न० 3 राजपुरी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष तथा अभियुक्त दीपक यादव उर्फ़ भवानी पुत्र ओमप्रकाश यादव नि० गौना सुभानपुर थाना कोतवाली बागपत हाल पता म०न० 194 गली न० 3 राजनगर कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष को अंडरपास सेवाधाम से गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल 0.32 बोर देशी , 02 जिन्दा कारतूस तथा 02 चाक़ू नाजायज बरामद हुए | अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त निखिल व पूरन व दीपक उर्फ़ भवानी ने बताया कि दिनांक 29.4.24 की रात्रि में लोनी बस डीपो की कैंटीन पर निखिल व पूरन खाना खा रहे थे | तभी गौरव शर्मा भी अपनी महिला मित्र के साथ कैंटीन पर खाना खाने आया | निखिल और पूरन मजाकिया लहजे में एक दूसरे को गाली दे रहे थे | तभी गौरव शर्मा ने अचानक से पूरन को थप्पड़ मारा जिसके तुरंत बाद निखिल वहां से दौड़कर गया और दीपक उर्फ़ भवानी को बुलाकर लाया जिसके बाद दीपक उर्फ़ भवानी अपनी पिस्टल लेकर आया और कैंटीन के बाहर गौरव पर पिस्टल से कई राउंड फायर किये ।
फायरिंग से गौरव शर्मा घायल हो गया | जिसके बाद हम पुलिस के डर के कारण मौके से भाग गए | दीपक उर्फ़ भवानी से उसके पास पिस्टल के बारे में पूछा तो बताया कि यह पिस्टल मैंने कई वर्ष पहले दिल्ली के नंदनगरी से राह चलते एक व्यक्ति से 10000 रूपये में खरीदी थी | जिसको मैं शौकिया तौर पर अपने पास रखता हू | पूरन और निखिल से बरामद चाकूओ के बारे में पूछा तो बताया कि हम दोनों ने ये चाकू दिल्ली मुस्तफाबाद से एक व्यक्ति से 2000 रुपयों में खरीदे थे | जिनको हम लोग शौकिया तौर पर अपने पास रखते है |
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें