फिरौती के उद्देशय से अपहरण कर हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार ( Three persons arrested for kidnapping and murder for ransom)
5/05/2024
0
गाजियाबाद ।थाना नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा फिरौती के उद्देशय से अपहरण कर हत्या करने वाले 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस मय एक खोखा कारतूस मय घटना में प्रयुक्त कार व बेहोशी की दवा बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04 मई 2024 अपहरण कर हत्या कर देने वाले 04 अभियुक्तो में से 03 अभियुक्तो को हनुमान चौक से अग्रवाल हाईट जाने वाले कच्चे- पक्के रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभि0 विकास ने बताया कि घटना में प्रयुक्त गाडी मैने छिपा कर मोरटी गांव के पीछे नवनिर्मित बाइपास रोड की सर्विस रोड पर झाडियो मे खडी है, जिसमें वह मृतक को लगाया गया इन्जकेशन (बेहोश करने वाली दवाई) भी पडी है, जिसको मैं चलकर बरामद करा सकता हूँ, अभि0 विकास को साथ लेकर अभि0 के बताये स्थान पर पहुचे तो अभि0 विकास ने आगे बढकर गाडी दिखायी तथा गाडी की चाबी पहिये के पास रखी ईंट के नीचे से निकालकर, गाडी खोली और झटके से गाडी में लपकर घुसा और गाडी में अगली ड्राईविंग सीट के नीचे से तेजी के साथ तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
विकास पुत्र रामभूल निवासी ग्राम अजराडा थाना मुन्डाली मेरठ,
मनीष पुत्र सुभाष निवासी ग्राम गढी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद, मुल पता- समसपुर सुरानी थाना सरधना मेरठ एवं
रोहित पुत्र सुभाष निवासी समसपुर सुरानी थाना सरधना मेरठ के रूप में हुई।
अन्य ऐप में शेयर करें