लाउडस्पीकरों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण किए जाने पर डीसीपी ग्रामीण के नाम लोनी एसीपी को सौंपा ज्ञापन - हरदीप सिंह(Memorandum submitted to Loni ACP in the name of DCP Rural on noise pollution caused by loudspeakers - Hardeep Singh)
12/07/2023
0
लोनी। आज 07/12/2023 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मानक के विपरीत लोनी में मस्जिदों से पुनः लाउडस्पीकरों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण किए जाने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लोनी एसीपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अजय शर्मा ने अवगत कराते हुए बताया कि लोनी क्षेत्र में उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायलय व प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकरों से ध्वनि प्रदूषण किए जाने पर सख्ती से पाबंदी लगाई गई है जिसमें रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच लाउडस्पीकरों पर पूर्णतः पाबंदी के अतिरिक्त दिन के समय में निर्धारित 55 डेसिबल की सीमा ध्वनि प्रदूषण नियमावली में निर्धारित है इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध है लेकिन पूर्व में हुई कार्यवाही के बाद भी पुनः लोनी नगरपालिका क्षेत्र और देहात में संचालित कई मस्जिद जिनमें अधिकतर अवैध भूमि पर निर्मित है, से लगातार कोर्ट, उच्च न्यायालय के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जारी निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और प्रशासन के द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
साथ ही बजरंग दल के जिला संयोजक हरदीप सिंह ने कहा कि उच्च और असुरक्षित स्तर तक ध्वनि प्रदूषण के कारण स्कूली बच्चों, बीमार बुजुर्गो के साथ पर्यावरण में रहने वाले पशु-पक्षियों को भी समस्याओं व गंभीर बिमारी तक का सामना करना पड़ रहा है।अतः उक्त गंभीर विषय को प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए पूरी लोनी में सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए मस्जिदों के द्वारा अजान व प्रार्थनाओं के नाम पर ध्वनि प्रदूषण करने वाले मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने व संचालको पर कार्यवाही करने की कृपा करे अन्यथा संगठन को घेराव कर आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा। जिसका जिम्मेदार स्वयम प्रशासन होगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें