युवा हिंदू लोनी नगर अध्यक्ष शिवम कुमार ने पटका पहनाकर फूल बुक्के देकर किया लोनी के नये एसीपी सूर्यबली का स्वागत ( Young Hindu Loni Nagar President Shivam Kumar welcomed Loni's new ACP Suryabali by wearing a patta and giving him a flower bouquet)
12/09/2023
1 minute read
0
। लोनी ( प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)युवा हिंदू लोनी नगर अध्यक्ष शिवम कुमार ने पटका पहनाकर फूल बुक्के देकर किया लोनी के नये एसीपी सूर्यबली का स्वागत।
लोनी में प्रशासन द्वारा नए एसीपी का दायित्व सौंपा गया है। आपको बता दे कि इससे पहले रजनीश उपाध्याय लोनी के एसीपी का चार्ज संभाल रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एसीपी का स्थानांतरण किया गया है। लोनी के पहले एसीपी रजनीश उपाध्याय को साहिबाबाद का दायित्व दिया गया है और लोनी के एसीपी का चार्ज सूर्यबली मौर्य को दिया गया है। इस अवसर पर युवा हिंदू लोनी नगर अध्यक्ष शिवम कुमार ने लोनी के नये एसीपी बनाये जाने पर सूर्यबली मौर्य को भगवा पटका पहनकर और फूल बुक्के देकर उन्हें नये दायित्व दिए जाने पर गाज़ियाबाद रोड़ लोनी जाकर अपनी पूरी टीम के साथ उनका स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया गया। और एसीपी साहब ने भी उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि लोनी में कानून व्यवस्था पहले से भी बेहतर की जाएगी।
कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। चाहे कोई भूमाफिया हो या फिर गैंगेस्टर। एसीपी साहब ने कहा कि हम दिन रात मेहनत करके लोनी को अपराध मुक्त बनाएंगे और कानून का राज स्थापित करेंगे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें