दुर्गा मन्दिर डी ब्लाक रामेश्वर पार्क मे निशुल्क आंखों की जांच के कार्यक्रम का उद्घाटन. (*Inauguration of free eye check-up program at Durga Mandir D Block Rameshwar Park)
12/06/2023
1 minute read
0
। लोनी (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)दुर्गा मन्दिर डी ब्लाक रामेश्वर पार्क मे निशुल्क आंखों की जांच के कार्यक्रम का उद्घाटन रुदामिनी गिरि ने किया जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ावो अभियान की जिलाध्यक्ष हैं।
कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व रामेश्वर पार्क सुधार समिति के महासचिव
कुलदीप कुमार
द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रुदामिनी गिरि के साथ विनय गिरिआनन्द मणी डोबरियाल ,तुला सिंह नेगी , पुरोहित राधे-राधे आदि सभी सम्मिलित हुए कैंप शार्प साइट आइ हास्पिटल की ओर से लगाया गया।
स्वामी विवेकानंद शाखा के मुख्य शिक्षक कुलदीप कुमार एवम सहयोगी सुरेंद्र कुमार जिसमे 140 लोगो ने इसका लाभ लिया े शिविर में शिव भूषण, अशोक , एवम अनुरागियों ,डॉक्टर अफसाना ( Sharp Sight Hospital) की उपस्तिथि रही ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें