नरेंद्र कुमार की पोती को शुभकामनाएं दी । ( Best wishes to Narendra Kumar's granddaughter)
12/17/2023
1 minute read
0
लोनी (अनूप शर्मा)आल इंडिया क्राईम रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन के सदस्य नरेंद्र कुमार की पोती के अवतरण उपलक्ष में उनके द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया।
जिसमे आल इंडिया क्राईम रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन के उतर प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा अनिल गुप्ता मेहताब कसार किशन कुमार वर्मा मदनलाल प्रदीप गर्ग सुमित कुमार अमन भटनागर विनीत गर्ग बबलू गर्ग दीपांशु मवेश्वरी नरेंद्र बंसल मोनू सिंह एवं उनकी टीम ने पहुंच कर बिटिया रानी को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं और साथ ही बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान AST टीम के साथ साथ परिवार के दूर दराज से आए हुए कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें