आप सांसद संजय सिंह की अवैध गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन ( Aam Aadmi Party workers protested fiercely at the district headquarters regarding the illegal arrest of AAP MP Sanjay Singh)
10/21/2023
0
गाज़ियाबाद - आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के तत्वाधन में जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में आप सांसद संजय सिंह की अवैध गिरफ्तारी को लेकर जनपद मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया । आप जिलाअध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि विगत दिनो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर ईडी द्वारा 12 घंटे तक छापेमारी कि गई, 8 दिनों तक उन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कि गयी लेकिन जाँच एजेंसी को कुछ हासिल नहीं हुआ इन सबके बावजूद सांसद संजय सिंह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक ने कहा कि फर्जी शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए लेकिन उन बयानों में कभी संजय सिंह का नाम नही लिया सांसद संजय सिंह कोई अंजान व्यक्ति नहीं है, क्या अभियुक्त को इतनी बार बयान देते हुए सांसद संजय सिंह का नाम याद नही आया ? अचानक से ईडी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से सांसद संजय सिंह के खिलाफ बयान दिलवाया गया। महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई और ईडी ने उसकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया जमानत के कुछ दिन बाद ही उसको सरकारी गवाह बना दिया गया।
जिला महासचिव मोहित चौधरी ने कहा कि संजय सिंह ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हे राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और आज तक वो निलंबित है lसांसद संजय सिंह लगातार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यको व समाज के कमज़ोर वर्गो की आवाज लगातार उठाते रहे है और सरकार से सवाल पूछते रहे है संजय सिंह ने समय समय पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए , युवाओं के रोजगार के लिए , पुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाते रहे हैं।
मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि सांसद संजय सिंह के खिलाफ ये पूरा मामला फर्जी बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है। हमे न्याय में पूर्ण आस्था है तथा विश्वास है कि संजय सिंह बेकसूर साबित होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा, जिला महासचिव मोहित चौधरी,विजय कसाना, मुकेश प्रजापति, अधिवक्ता इरफ़ान, सुमित देशबंधु, प्रियांशु शर्मा, गौरव निर्वाण,विपिन मालिक,वसीम इलाही,अनिल गुर्जर,स्वंतंत्र यादव,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,विकास ठाकुर, मुकेश पंडित,प्रशांत चौधरी,इखलाख खान,आदि उपस्थित रहे ।
अन्य ऐप में शेयर करें