ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा एटीएम में चोरी करने का प्रयास करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार ( aatir chor giraphtaar 02 vicious thieves who tried to steal ATM arrested by Tronica City Police)
10/20/2023
0
लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा एटीएम में चोरी करने का प्रयास करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी करने के उपकरण जैसे- लोहा काटने का ग्राइंडर, ग्राइंडर चलाने हेतु इन्वर्टर व बैटरा, आरी का ब्लैड, प्लास, पेचकश, तार काटने का प्लास, छैनी अदि उपकरण व घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड(विक्की) बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक 19.10.23 को थाना ट्रोनिकासिटी पर वादी विनय कुमार निवासी 391 सोनिया विहार दिल्ली ने सूचना दी कि सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पूजा कालौनी के एटीएम को क्षति पहुंचाकर चोरी करने का प्रयास किया गया । थाना ट्रोनिकासिटी पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 20.10.2023 को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर चोर 1. इस्तफाक पुत्र मो0 जमरुद्दीन निवासी ग्राम सवलू गढी फाटक के पास थाना लोनी गाजियाबाद, 2. सन्नी पुत्र रवेन्द्र निवासी ग्राम सवलू गढी खडखडी स्टेशन के पास थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण जैसे- लोहा काटने का ग्राइंडर, ग्राइंडर चलाने हेतु इन्वर्टर व बैटरा, आरी का ब्लैड, प्लास, पेचकश, तार काटने का प्लास, छैनी अदि उपकरण व घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड(विक्की) बरामद । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम दोंनों लोगों ने पिछली रात मंगल बाजार पूजा कालौनी में सेन्ट्रल बैंक के एटीएम मशीन को काट रहे थे तभी हम लोंगों ने पुलिस की गाडी की आवाज सुनी तो हम लोंग वहाँ से डर कर भाग गये थे और एटीएम की ट्रे मे रखे रूपये नही चुरा पाये थे । आज फिर हम दोंनों लोग किसी एटीएम को काटने की फिराक मे थे । बरामद सामान के बारे में पूछा तो बताया कि इस सामान का प्रयोग एटीएम मशीन काटने व तोडने में करते है । मोपेड (विक्की) पर रखे एन्वर्टर व बैटरी के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि इससे लोहा काटने वाले ग्राइंडर को चलाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1.इस्तफाक पुत्र मो0 जमरुद्दीन नि0 ग्राम सवलू गढी फाटक के पास थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष,
2. सन्नी पुत्र रवेन्द्र निवासी ग्राम सवलू गढी खडखडी स्टेशन के पास थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष के रूप में हूई।
अन्य ऐप में शेयर करें