भारत सरकार द्वारा इजराइल को दिए जाए समर्थन जागरूक नागरिक समिति ने किया समर्थन (Conscious Citizen Committee supported the Indian Government's support to Israel.)
10/16/2023
0
लोनी(अनूप शर्मा ) । फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर हमला किया है, जिसके बाद से अब तक दोनों देशों में युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में अबतक सैंकड़ों मासूमों की जान जा चुकी है। लेकिन क्रूरता रुकने का नाम नहीं ले रही है ना जाने कितनी ही महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार, बलात्कार, हत्याएं जैसी घटनाएं विश्व समुदाय के लिए बहुत ही दुखदायी और असहनीय है। ऐसी घड़ी में भारत सरकार को मानवता के नाते इजराइल के साथ खड़ा रहना चाहिए।
वही जागरूक नागरिक समिति के संयोजक नितिन कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र मे उपजिलाधिकारी लोनी को देते हुए बताया कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है। हमास के लड़ाके गाजा पट्टी के पास से इजराइल के क्षेत्र में प्रवेश कर सैकड़ों निवासियों को मार रहे है।साथ ही दर्जनों को बंधक बना लिया है।
इसलिए इजराइल पर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले से दुनियाभर में हलचल मची हुई है। 07 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने सुनियोजित तरीके से इजराइल पर हमला किया है, हमास के लड़ाके गाजा पट्टी के पास से इजराइल के क्षेत्र में प्रवेश कर सैकड़ों निवासियों को मार रहे है साथ ही दर्जनों को बंधक बना लिया है। जिसके बाद से अब तक दोनों देशों में युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में अब तक सैंकड़ों मासूमों की जान जा चुकी है। लेकिन क्रूरता रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर युद्ध क्षेत्र से कई दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं ना जाने कितनी ही महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार बलात्कार, हत्याएं जैसी घटनाएं विश्व समुदाय के लिए बहुत ही दुखदायी और असहनीय है। ऐसी घड़ी में भारत सरकार को मानवता के नाते इजराइल के साथ खड़ा रहना चाहिए।
वही भारत वंशी हमेशा से पूरे विश्व को अपना परिवार मानते आ रहे हैं। परंतु हमास द्वारा महिलाओं, बच्चों और नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार बहुत ही निंदनीय और दिल दहला देने वाला है। हम सभी भारत के नागरिक आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि इस दुख की बेला में हमे इजराइल के साथ खड़ा रहना चाहिए। हम आपका ध्यान एक विषय की और दिलाना चाहते हैं जो लोग इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध में भारत के स्टैंड के खिलाफ अगर कोई भी बयानबाजी या गतिविधि करता है तो उस व्यक्ति समूह या संगठन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर उपस्थित रहे विकास चौधरी पवन शर्मा विक्रम गुर्जर सतीश गुर्जर रोहित चौधरी सुनील सुभाष रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें