बंधक बनाकर 2.75 करोड रुपये की फिरौती वसूली करने वाले 07 गिरफ्तार ( 07 arrested for collecting ransom of Rs 2.75 crore by taking hostages)
10/21/2023
0
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा बंधक बनाकर 2.75 करोड रुपये की फिरौती वसूली करने वाले 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 2 करोड 25 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त SCORPIO गाडी बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंशाक शर्मा शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी सी -1 जनकपुरी दिल्ली को राजनगर एक्सटेंशन थाना नन्दग्राम क्षेत्र में बंधक बनाकर जबरन 2.75 करोड रुपये की वसूली की सूचना प्राप्त होने पर थाना नन्दग्राम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना नन्दग्राम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए, थाना स्तर एवं स्वाट टीम नगर जोन पर टीमो का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो व इलैक्ट्रानिक सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से दिनांक 21.10.202 को चेकिंग के दौरान मुखिबर की सूचना पर 07 अभियुक्तगण को भट्टा नं 05 रोड से मय 25 लाख रुपये नगद मय घटना में इस्तेमाल गाडी SCORPIO गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया, अभि0गण की निशानदेही पर अभि0 निमिश के घर मोदीनगर से 02 करोड रुपये बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से
1) 02 करोड 25 लाख रूपया ( 2,25,00,000/-) नगद बरामद ।
2) घटना में प्रयुक्त गाडी SCORPIO बरामद हुई ।
गिरफ्तार अभि0गण की पहचान
1- शिल्पा त्यागी पत्नी इशान्त त्यागी उर्फ वासु त्यागी निवासी 2 सी /748 प्रद्युमननगर सहारनपुर हाल पता 59/16/1 सलीमपुर माजरा बुराडी दिल्ली ।
2- हर्षित कुमार पुत्र ताराचन्द निवासी म0न0 105 गली न0 12 धीरपुर थाना मुखर्जी नगर दिल्ली ।
3- कार्तिक उर्फ मोन्टी पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी म0न0 408 गली न0 42 बी ब्लाक संतनगर बुराडी दिल्ली ।
4- प्रदीप सिंह नेगी पुत्र धूम सिंह नेगी निवासी म0न0 5042 बी ब्लाक संतनगर बुराडी दिल्ली ।
5- पिताम्बर दास मोर्या पुत्र बाबूलाल मोर्या निवासी पोकेट बी-194 ईस्ट ऑफ कैलाश दिल्ली ।
6- निमिश पुत्र सुरेशचंद सिंघल निवासी म0नं0 401 हसमुखपुरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद ।
7- निशान्त त्यागी पुत्र दिनेश कुमार त्यागी निवासी खसरा नं0 59/16/1 सलेमपुर माजरा बुराडी दिल्ली के रूप में हुई ।
1- अभि0 इशान्त त्यागी उर्फ वासु त्यागी के विरुद्ध कुल 02 अभियोग जिनमें थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने व थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उत्तराखंड में 01 अभियोग 307 भादवि का पंजीकृत है। (देहरादून में गिरफ्तार)
2- अभि0 शिल्पा त्यागी उपरोक्त के विरुद्ध थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने के संबंध में पंजीकृत है।
3- अभि0 कार्तिक उर्फ मोन्टी उपरोक्त के विरुद्ध थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने के संबंध में पंजीकृत है।
4- हर्षित कुमार उपरोत के विरुद्ध थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने के संबंध में पंजीकृत है।
5- प्रदीप सिंह नेगी उपरोक्त के विरुद्ध थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने के संबंध में पंजीकृत है।
6-- पिताम्बर दास मोर्या उपरोक्त के विरुद्ध थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने के संबंध में पंजीकृत है।
7- निमिश उपरोक्त के विरुद्ध थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने के संबंध में पंजीकृत है।
8- निशान्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर 01 अभियोग बंधक बनाकर फिरौती वसूलने के संबंध में पंजीकृत है।
पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्ता शिल्पा त्यागी द्वारा बताया गया कि मेरे पति ईशान्त त्यागी उर्फ वासु त्यागी की शंशाक शर्मा (वादी मुकदमा) के साथ जान पहचान थी । शंशाक शर्मा की सहारनपुर में कपडे की फैक्ट्री है । जिसके कारण शंशाक शर्मा द्वारा बडी धन राशि में पैसे का लेन देन किया जाता था । इसी का फायदा उठाकर दिनांक 14-10-23 को हम सब के द्वारा मिलकर षडयंत्र कर मेरे पति वासु त्यागी द्वारा शंशाक शर्मा को फोन पर कारोबार के बहाने अपने दोस्त प्रवीन त्यागी के ज्योति सुपर विलेज राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट नंबर F 61 SF पर बुलाया । यह फ्लैट हमने मोटे किराये का लालच देकर पीताम्बर मोर्या से किराये पर लिया था । शंशाक शर्मा को अपने साथीयो प्रवीन त्यागी, नवीन त्यागी, व अन्य के साथ मिलकर शंशाक शर्मा को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर 06 करोड रुपये की फिरौती की मांग की गयी । भय के कारण शंशाक शर्मा द्वारा अपने साथियो से फोन पर वार्ता कर 2.75 करोड रुपये का इन्तजाम किया गया, इन रुपयो को मेरे तथा मेरे भाई निशान्त के कहे अनुसार मेरे साथ कम्पनी में काम करने वाले हर्षित व कार्तिक द्वारा करोल बाग व आनन्द पर्वत दिल्ली से लेकर बुराडी दिल्ली आये । यह रुपये मैने अपने साथ कम्पनी में काम करने वाले प्रदीप सिंह नेगी के घर में छुपाये थे । दिनांक 15-10-23 को इन रुपयो में से 02 करोड रुपये मैने अपने भाई निशान्त व पति ईशान्त त्यागी उर्फ वासु त्यागी व नवीन व प्रवीन के साथ मिलकर मोदीनगर में अपने साथी निमिश के घर पर रखे थे । 25 लाख रुपये मैने व मेरे भाई निशान्त ने अपने पास रख लिए थे । 50 लाख रुपये वासु त्यागी देहरादून लेकर चला गया था । पुलिस से बचने के लिए मेरा पति वासु त्यागी दिनांक 18/10/23 देहरादून उत्तराखंड में पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0 072/2007 धारा 307 भादवि में NBW में मा0 न्यायालय में हाजिर होकर जेल चला गया है । आज हम लोग भी इन रुपयो को इक्ट्ठा कर बंटवारा करने के इरादे से देहरादून जा रहे थे, कि पुलिस ने हमे पकड लिया ।
अन्य ऐप में शेयर करें