लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाला चोरी की फॉर्च्यूनर सहित गिरफ्तार ( The thief of luxury vehicles arrested along with the stolen Fortuner)
8/06/2023
0
गाजियाबाद। शनिवार दिनाँक-05/08/2023 को क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में चार पहिया वाहनों की चोरी करने व बेचने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन चोर आमिर पुत्र यासीन निवासी म0न0-168 जामिया थाने के पास गाँव ओखला दिल्ली को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी की 01 फॉर्च्यूनर कार बरामद ।
पूछताछ पर अभियुक्त आरिफ ने बताया कि वह 10वीं तक पढा है तथा टैक्सी चलाने का काम करता है । लेकिन इस काम मे ज्यादा आमदनी नही हो पाती है। कम आमदनी होने के कारण मेरे खर्चे व शौक अच्छे से पूरे नही हो पाते थे, फिर वह नूरूल जो उत्तराखण्ड का रहने वाला है के सम्पर्क मे आया नूरुल चार पहिया वाहन चोरी करने का काम करता है उसने मुझे गाडी चोरी करके उसके इन्जन नम्बर व चेसिस नम्बर कूटरचित तरीके से बदल कर फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर के कागज तैयार कर गाडी बेचने से होने वाले फायदे के बारे मे बताया तो मैंने नूरुल के साथ गाडी चोरी करके गाडी आगे बेचने का काम शुरू कर दिया। जिससे मुझे काफी फायदा होने लगा ।
अभियुक्त आरिफ से विस्तृत पूछताछ की गयी व बरामद फॉर्च्यूनर कार के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि साहब यह गाडी नूरूल ने वर्ष 2017 मे थाना इन्दिरापुरम से चोरी की थी, मैंने व नूरुल इस गाडी के इन्जन व चेसिस नम्बर खुर्द-बुर्द करके दूसरे इन्जन व चेसिस नम्बर कूटरचित तरीके से बदल दिये है अब इस गाडी के फर्जी कागज तैयार कर बेचने की फिराक मे थे कि मैं पकडा गया। मैं व नूरूल एन.सी.आर. क्षेत्र से लग्जरी गाडियाँ चोरी कर, गाडी के इन्जन व चेसिस नम्बर बदलकर उनके फर्जी कागज तैयार कर बेचने का काम करते है चोरी की गाडियों को दूसरे राज्यो में बेचने पर जो पैसे मिलते हैं उनको मैं व नूरुल आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं और पैसो को अपनी मौज मस्ती मे खर्च कर देते हैं हम दोनो मिलकर एन0सी0आर0 व आस-पास से काफी गाडियाँ चुरा चुके हैं।
अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी हैं, अभियुक्त उपरोक्त व इसके साथी द्वारा दिल्ली एन0सी0आर0 में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है । अभियुक्त से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथ गाडियों की चोरी की घटनाओं मे लिप्त अन्य अभियुक्तों व चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वालों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
अन्य ऐप में शेयर करें