लोनी। रविवार को लोनी नगर पालिका के वार्ड 2 के निवासियों ने लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान वार्डवासियों ने मनोज धामा को वार्ड की समस्याओं से भी अवगत कराया जिनमें वार्ड में पाइपलाइन की समस्या मुख्य रही। समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए मनोज धामा ने कहा कि नगर पालिका से संबंधित कार्यों को चेयरमैन रंजीता धामा तेज गति से कराने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं और शीघ्र ही रुके हुए विकास कार्यों को गति मिल जाएगी। साथ ही अन्य विभागों से संबंधित कार्यों को भी संबंधित विभागों के सहयोग से पूरा कराने का प्रयास हमारे द्वारा किया जाएगा ताकि आप लोगों के क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो सके। साथ ही मनोज धामा ने यह भी कहा कि जब प्रथम योजना में चुनाव प्रचार के दौरान वे वार्ड 2 में आए थे तो यहां कि स्थिति बेहद ही खराब थीं ना तो यहां सड़कें थीं और ना ही नाली या स्ट्रीट लाइट। सफाई के नाम पर भी यह वार्ड सबसे पिछड़ा हुआ प्रतीत होता था। तब उन्होंने अपनी प्रथम योजना से ही इस वार्ड के विकास पर विशेष ध्यान दिया क्योंकि यह दिल्ली से सटा हुआ वार्ड है और आप सभी के सहयोग से आज इस वार्ड का 90 प्रतिशत विकास हम करा चुके हैं।
इस दौरान आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी जनता ने मनोज धामा से चर्चा की और गठबंधन प्रत्याशी को विजय दिलाने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर पर भी चर्चा करते हुए मनोज धामा ने कहा कि यहां जो जनप्रतिनिधि जीतकर विधानसभा गए , उन्होंने लोगों को सिर्फ झूठे सपने दिखाए और जुमलेबाजी की राजनीति की। चुनाव के दौरान किए गए अपने वायदों में से एक भी उन्होंने आज तक पूरा नहीं किया और यदि किसी ने उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की तो उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर उसे प्रताड़ित करने का कार्य किया। लेकिन अब जनता इन झूठे और बहरूपिये किस्म के लोगों को पहचान चुकी है और आगामी समय में इनका राजनीतिक पतन तय है। इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड सभासद पति सुमित पारचा , अनिल, जीवन , त्रिशपल ,महेश ,रामकिशन , कृष्ण ,संतराम ,सुनील धिलोर , विक्की ,पूर्व सभासद ओमपाल राणा ,जयवीर बालियान ,ईश्वर आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSGHAZIABAD
जिदंल स्टील के नाम से ऑनलाइन फ्राड करने वाला गिरफ्तार (Online fraudster arrested in the name of Jindal Steel)
गाजियाबाद। थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा आनलाइन सरिया खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी कर साइबर फ्रॉड करने वाला साइबर अभ…
11/16/20240