थाना लोनी पुलिस द्वारा एक वाहन चोर गिरफ्तार( Police station Loni arrested a vehicle thief)
8/15/2023
1 minute read
0
अनूप शर्मा लोनी। थाना लोनी पुलिस द्वारा एक शातिर चोर शुएब पुत्र सुलतान गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक कटी हुई स्कूटी बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दिनांक 15.08.2023 को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र लोनी तिराहा से एक शातिर वाहन चोर शुएब पुत्र सुलतान निवासी आमिर मेडिकल वाली गली हिताची ऐटीएम के सामने अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की 01 कटी हुई स्कूटी बरामद हुई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल/स्कूटी आदि वाहन चोरी करके उसके पार्ट के अलग अलग कर उसे सस्ते दामो में बेच देता हूँ । आज जो चोरी की कटी हुई स्कूटी मुझसे बरामद हुई है उसे मैने दिल्ली जाफराबाद से चोरी किया था जिसके पार्टस को अलग अलग कर बेचने जा रहा था ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें