लोनी चेयरमैन के प्रयास से प्राथमिक विद्यालय के छात्रों पर आएगी मुस्कान ( Due to the efforts of Loni Chairman, primary school students will smile)
8/05/2023
0
लोनी। शनिवार को लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सराहनीय प्रयास किया। प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठकर पढ़ रहे छात्रों को फर्नीचर प्रदान किए जाने की घोषणा जैसे ही चेयरमैन रंजीता धामा ने की तो छात्रों के चेहरे खिल उठे और छात्रों द्वारा लोनी चेयरमैन को जिस अंदाज में थैंक यू मैम बोला गया तो वो भी खुद को भी मुस्कुराने से नहीं रोक पाई। बता दें कि चेयरमैन रंजीता धामा और ट्रॉनिका सिटी स्थित सालवान पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता मदान शनिवार को लोनी के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंची और फर्नीचर के अभाव में जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर छात्रों को सुनीता मदान के सहयोग से फर्नीचर प्रदान किए जाने की घोषणा की।
घोषणा से प्रसंन्न छात्रों एवं शिक्षकों ने चेयरमैन रंजीता धामा एवं सुनीता मदान का धन्यवाद किया और बच्चों की पढ़ाई में बाधक बन रही अन्य समस्याओं से भी चेयरमैन को अवगत कराया। बता दें कि सालवान पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता मदान द्वारा समय समय पर समाजसेवा के कार्य किए जाते है और उन्होंने चेयरमैन रंजीता धामा से सरकारी विद्यालयों के छात्रों की मदद करने की इच्छा जाहिर की थी ,जिसके बाद चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा लोनी के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी गई तो उनके संज्ञान में आया कि यहां छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर की कमी है। इसी समस्या के समाधान के लिए चेयरमैन आज स्कूल पहुंची और जल्द ही प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान आसपास के लोगों एवं शिक्षकों द्वारा रंजीता धामा को स्कूल की बाउण्ड्रीवाल , फर्श , शौचालय आदि की जर्जर स्थिति से भी अवगत कराया ,जिसका जल्द स्थाई समाधान करने का आश्वासन चेयरमैन द्वारा लोगों को दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से स्थानीय सभासद नगमा वारसी , सुनीता मदान , जमीला ,शकील मलिक एवं स्कूल स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें