प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31.07.23 को शुभम विश्वकर्मा s/o बजरंगीलाल पता धामा इन्कलेव वार्ड 15 थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद द्वारा थाना लोनी बोर्डर पर विपक्षी द्वारा वादी के भाई शिवम को बंधक बनाने व वाट्सअप पर मैसेज के जरिये 54800/- रुपये मांगने व न देने पर धमकी देने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लोनी बोर्डर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियोग की विवेचना के दौरान अभियुक्तगण व वादी के भाई शिवम की तलाश की जा रही थी जिनकी तलाश हेतु मैनुअल इनपुट, सर्विलांस एवं मुखबिर आदि की मदद ली गयी । दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि वादी का भाई शिवम नशा पत्ता करने का आदि है, जिसने घरवालों से पैसे लेने के लिये स्वंय ही अपने आप को बंधक बनाकर घरवालों से रुपये मांगने की झूठी साजिश अपने दोस्त के साथ मलिकर दोस्त की तुकमेरपुर थाना खजुरी दिल्ली स्थित फैक्ट्री में रची थी।
थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.08.23 को वादी के भाई अभियुक्त शिवम पुत्र बजरंगीलाल नि0 म0न0 99, गली न0 2 धामा एन्कलेव वार्ड न0 15 राहुल गार्डन थाना लोनी बोर्डर गा0बाद व उसके दोस्त रोशन कुमार पुत्र लालबाबू शाह नि0 नया गाँव जिला सारनपुर (छपरा) बिहार हाल पता तुकमेरपुर थाना खजुरी दिल्ली को तुकमेरपुर दिल्ली फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त शिवम पुत्र बजरंगीलाल नि0 म0न0 99, गली न0 2 धामा एन्कलेव वार्ड न0 15 राहुल गार्डन थाना लोनी बोर्डर गा0बाद उम्र 20 वर्ष ने पूछने पर बताया कि मैं नशा करने का आदि हूँ, मुझे रुपयों की जरुरत थी मैने घरवालों से अपनी जरुरत के लिये रुपये मांगे तो घरवालों ने मुझे रुपये नही दिये । मैं टीवी पर क्राइम पैट्रोल/सीआईडी आदि सीरियल देखता हूँ, उसी को देखकर मेरे दिमाग में आया कि मुझे किसी न किसी तरह घरवालों से पैसे लेने है, जिसके लिये मैं दोस्त रोशन कुमार की खराद की फैक्ट्री तुकमीरपुर शेरपुर चौक थाना खजुरी दिल्ली चला गया । जहाँ मैने अपने दोस्त रोशन कुमार के साथ उसी की फैक्ट्री में अपने दोस्त रोशन से अपने हाथ पैर बँधवाकर अपनी फर्जी वीडियों बनवाई जिसे मैने स्वंय ही अपने मोबाइल नंबर से अपने भाई शुभम के मोबाइल नंबर व अपने घरवालों के मोबाइल नंबर पर वीडियों भेजकर व चैटिंग भेजकर 54000/- रुपये की माँग की थी। जिसमें वीडियों देखकर मेरे भाई ने मेरे मोबाइल नम्बर पर 20000/- रुपये मेरे पेटीएम नम्बर पर भेज भी दिये थे, जिसमें से मैने करीब 17000 रुपये नकद निकाल लिये थे, जो मैने अपनी मौज मस्ती में खर्च कर दिये है। मैने स्वंय की अपने आप को बंधक बनाने की झूठी साजिश रची थी।
अपने अपहरण की झूठी साजिश करने वाला अपने साथी मित्र के साथ गिरफ्तार ( The person who hatched the conspiracy to kidnap himself was arrested along with his friend)
8/05/2023
0
लोनी। थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा घरवालों से रुपये लेने के लिये स्वंय का अपहरण करने की साजिश कर घरवालों से रुपयों की माँग करने वाले अभियुक्त शिवम व उसके मित्र रोशन को किया गिरफ्तार ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें