सहयोग फाउंडेशन की छोटी छोटी बच्चियों और बहनों की टीम ने राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा 2023 का राजौरी पूंछ जम्मू कश्मीर में आर्मी और बीएसएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर , तिरंगा सौपकर और बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के दर्शन कर देश के जवानों की दीर्घायु की कामना की विजेन्द्र त्यागी (The team of small girls and sisters of Sahyog Foundation organized the Rashtriya Swabhiman Tiranga Yatra 2023 at Rajouri Poonch, Jammu and Kashmir by tying defense thread to the Army and BSF jawans, handing over the tricolor and visiting Baba Budha Amarnath Chattani and wished for the longevity of the soldiers of the country. Vijender Tyagi)
8/29/2023
0
लोनी। सहयोग फाउंडेशन की छोटी छोटी बच्चियों और बहनों की टीम ने राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा 2023 का राजौरी पूंछ जम्मू कश्मीर में आर्मी और बीएसएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर , तिरंगा सौपकर और बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के दर्शन कर देश के जवानों की दीर्घायु की कामना की विजेन्द्र त्यागी अबकी बार सहयोग फाउंडेशन की राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा 2023 जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने के बाद राजौरी, पूंछ जम्मू कश्मीर में आर्मी और बीएसएफ के जवानों के साथ तिरंगा सोपकर और रक्षासूत्र बांधकर बॉर्डर पर मनाया
इस अवसर पर कई सैनिक भाईयो और डीआईजी बीएसएफ अनिल वर्मा समेत अनेक बहने इस पल भावुक दिखाई दी और सभी ने राष्ट्र रक्षा का वचन दोहराया संस्था के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि सरहद को प्रणाम राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा 2023 का हेतु हमारी देश की सरहद सुरक्षित रहे हमारा सैनिक हमारा अभिमान ह वो देश की सरहद पर अड़ा रहे खड़ा रहे दुश्मन कभी भी हमारी सरहद की तरफ आंख उठाकर न देखने की हिम्मत कर सके पूरा देश आपके साथ ह आप दीर्घायु हो देश का सैनिक हमारा भाई ह उनका परिवार हमारा परिवार ह हम सैनिक और सैनिक परिवार के प्रति हमेशा कर्तग्य रहना चाहिए यात्रा में प्रमुख रूप से यात्रा संरक्षक विजेन्द्र त्यागी,यात्रा संयोजक मीना चौहान, सह संयोजक मधु चौधरी , छाया राय,रंजू जयसवाल, डा चंद्रा ,अर्चना राय,आशा ,उषा समेत अनेक बहने और बच्चे मौजूद रहे सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी रहे बीएसएसएफ के डीआईजी राजौरी पूंछ सेक्टर जम्मू कश्मीर अनिल वर्मा ने यात्रा में आए यात्रियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्र रक्षा का मंत्र दोहराया ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें