थाना विजयनगर पुलिस टीम व स्वाट टीम पुलिस के द्वारा शातिर लुटेरे गिरफ्तार (Thana Vijayanagar Police Team and Vicious robbers arrested by SWAT team police)
8/29/2023
0
गाज़ियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का खुलासा, 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्ज़े से लूट के 20 लाख 50,000/- हजार रूपये, घटना मे प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, 01 कार व अवैध शस्त्र बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21/08/2023 को वादी नदीम पुत्र बाबू निवासी ए/222 शहीद नगर थाना साहिबाबाद गाज़ियाबाद द्वारा थाना विजयनगर गाज़ियाबाद पर सूचना दी गई कि मैं अपनी स्कूटी की डिग्गी में 23,41000/- रूपये रखकर आ रहा था तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ABES कॉलेज के सामने मुझे पिस्टल व तमंचा दिखाकर रोका तथा मेरा पर्स व स्कूटी सहित 23,41000/- रूपये लूट कर भाग गये । इस सम्बन्ध में थाना विजयनगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया । सभी टीमों द्वारा अथक प्रयास कर घटना स्थल के आस पास के सी0सी0टी0वी0 फुटेज, मोबाइल सर्विलांस तथा मैनुअल इन्टेलिजेन्स एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 29.08.2023 को अभियुक्तगण 1. तुषार विधूड़ी उर्फ हाका 2. अभय भडाना 3. नितिन धामा उर्फ मुनीम 4. अरुण कसाना 5. गौरव नागर 6. धीरज सिंह बसला उर्फ रोशन को केप्टन गैस ऐजेन्सी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिल्ट्री ग्राउन्ड से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि साहब हमारा एक गिरोह है जिसमें हम आठ लोग है हम लोग ऐसे लोगो की रैकी करते है जो काफी बडी मात्रा में रूपेय लेकर आते-जाते है फिर हम सब योजना बनाकर उन लोगों को लूट लेते है तथा पैसो को आपस में बांट लेते है तथा उससे हम अपने शोक पूरे करते है । हम कई दिनो से नदीम पैट व्यापारी की रैकी कर रहे थे तथा दिनांक 21.08.2023 को हमे जानकारी हुई थी की आज नदीम काफी बड़ी मात्रा में रूपया लेकर जा रहा है तब योजना बनाकर 05 लोगों द्वारा उसकी रैकी कर तथा तीन लोगों ने उसे एबीईएस कॉलेज के सामने रोककर उसका पर्स तथा स्कूटी में रखा 23,41000/- रूपये व स्कूटी सहित लेकर भाग गये थे । आज हम 06 लोग लूट का पैसा बटने आये थे हम अपने साथी विशाल व हर्ष का इंतजार कर रहे थे कि तभी आप पुलिस वालो द्वारा हमें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
1. तुषार विधूड़ी उर्फ हाका पुत्र भागमल निवासी ग्राम डेरी रछोती थाना मुड़ाली जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष ।
2. अभय भडाना पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी टी पाईन्ट प्रवेश विहार थाना मेडीकल जनपद मेरठ मूल निवासी ग्राम भडोली थाना किठोर जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष ।
3. नितिन धामा उर्फ मुनीम पुत्र भारतवीर निवासी ग्राम रामनगर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ उम्र 23 वर्ष ।
4. अरुण कसाना पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम डेरी रछोती थाना मुडाली जनपद मेरठ उम्र 26 वर्ष ।
5. गौरव नागर पुत्र अपील नागर निवासी ग्राम इमलिया थाना कसाना ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 21 वर्ष ।
6. धीरज सिंह बसला उर्फ रोशन पुत्र अजीत सिंह निवासी-म0न0 602 सिक्का करनम सैक्टर 143 नोएडा ज़िला गौतमबुद्ध नगर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।
विशाल और हर्ष वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 20 लाख 50,000 हजार रूपये , 01पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस ।,03 तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस , 01 चाकू , 01 पर्स व 01 स्कूटी वादी की ,घटना मे प्रायुक्त 01 मोटर साइकिल व 01 स्विफ्ट कार
एवं 01मोबाइल I-Phone व न्यू कपड़े लूट के पैसो से खरीदे हुये बरामद हुए है।
1. अभियुक्त तुषार विधूड़ी
03 अभियोग मारपीट के थाना मुंडाली जनपद मेरठ, 01 अभियोग लूट का थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद ।
2. अभियुक्त नितिन धामा
01 अभियोग मारपीट के थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ, 01 लूट के प्रयास का थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ, 01 अभियोग लूट का थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद ।
3. अभियुक्त अभय भडाना
01 अभियोग लूट का थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद ।
4. अभियुक्त अरूण कसाना
01 अभियोग लूट का थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद ।
5. अभियुक्त गौरव नागर
01 अभियोग लूट का थाना विजयनगर जनपद गाज़ियाबाद ।
6. अभियुक्त धीरज सिंह बसला
01 अभियोग लूट का थाना विजयनगर जनपद गाज़ियाबाद, 151 सीआरपीसी की कार्यवाही थाना KNOWLEDGE PARK Greater Noida ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें