सहयोग कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट के सभी केंद्रो पर योगा दिवस पर परीक्षा कर मनाया योग दिवस - विजेन्द्र त्यागी (Yoga Day was celebrated by conducting examinations on Yoga Day at all the centers of Sahyog Computer Education Institute - Vijender Tyagi)
6/22/2023
0
लोनी (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा )। आज लोनी विधानसभा क्षेत्र के सहयोग ग्रुप ऑफ एजुकेशन के द्वारा एक नई पहल योग दिवस पर परीक्षा और योग करके योग दिवस मनाया इस अवसर पर बच्चो को योग और आसन के प्रति जागरूक किया और रोजाना योग करेगे तो हम लोग निरोग रहेंगे स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता और योग हमारी दिनचर्या में शामिल रहने चाहिए। हमारे देश में भगवान से लेकर ऋषि-मुनियों ने इस योग परंपरा को आगे बढ़ाया है जिस से प्रेरित होकर आज पूरा भारत वर्ष ही नहीं पूरा विश्व इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है योग करने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। शरीर में लचीलापन आता है, शरीर में स्पूर्थी रहती है, जिससे व्यक्ति निरोगी रहता है और हमारी भगवत गीता में भी लिखा है कि परमसुखो में सबसे बड़ा सुख और प्रथम सुख जो है वह निरोगी काया का ही है। इस दौरान तड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, सुखासन और सूर्य नमस्कार के जरीए शरीर का स्वस्थ्य और चुस्त रखने का संदेश दिया गया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें