केटर वोव टेक्नोलॉजीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लोनी में चलाया गया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग अभियान (Self Defense Training Campaign conducted by Cater Wow Technologies Pvt Ltd in Loni)
6/09/2023
0
लोनी( प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा )। देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के बढ़ते हुए मामले देखकर केटर वोव टेक्नोलॉजीज प्राईवेट लिमिटेड ने महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग ‘रक्षा’ की शुरुआत की। इसमें सभी सरकारी स्कूलों व अन्य स्कूलों में छठी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखाई जा रही है। जिससे वह अपनी व्यक्तिगत चीजों, जैसे चाबी का गुच्छा, दुपट्टा, स्टॉल, मफलर, बैग, पेन-पेंसिल आदि को अपना हथियार बनाकर आत्मरक्षा कर सकती हैं और किसी भी प्रकार की हिंसा व छेड़खानी का मुंहतोड़ जवाब दे सकती हैं। राज्य सरकारें भी इस तरह कई प्रोग्रामों का आयोजन करती रहती हैं।
केटर वोव टेक्नोलॉजीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा चलाये गए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग अभियान लगभग 100 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग एवं निर्भया सेल्फ डिफेंस किट वितरण की गई ।जिसमे मुख्य रूप से अमित कुमार, आसिफ सैफी, माया चौहान, पवन शर्मा , जोली संतालिया, स्वीटी चौहान, रजनी चौधरी, और पूजा माथुर शामिल रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें