वीआईपी सोसाइटी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार। (The miscreant arrested for the theft incident in VIP society)
6/09/2023
0
प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा
गाजियाबाद। १ जून २०२३ को थाना नंदग्राम क्षेत्र के वीवीआईपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन में चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से घुसे बदमाश पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र मैं गुप्ता परिवार रहता है जहां बीते कुछ दिनों पहले चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए के मैन गेट की जाली काटकर फ्लैट मे आए बदमाश ने मुंह पर मास्क लगाकर चोरी करने के लिए घुसा था।
वही चोरी के मंसूबों पर पानी फिरता देख चोर मौके से परिजनों पर हथौड़े से वार कर फरार हो गया था जिसमें की गुप्ता परिवार को गंभीर चोटें भी आई थी जिसमें सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर सोसाइटी में घुसा बदमाश सोसाइटी के सिक्योरिटी पर बड़े सवाल खड़े हो रहे थे।जिसमें 1 अभियुक्त को दिनांक 08-06-2023 को हनुमान चौक राजनगर एक्सटेंशन से घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर बिना नम्बर रंग काला व नीला व हथौडी व कटर सहित गिरफ्तार किया गया।
इस शातिर अभियुक्त की पहचान पवन कुमार शर्मा पुत्र सेवाराम शर्मा निवासी म0न0 142 गली नं0 12 गंगा विहार कालोनी जलालपुर रोड कस्बा व थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।
ACP रवि कुमार सिंह ने बताया की बदमाश पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है और वर्तमान में ऑटो चालक है और एक अंडे का ठेला भी लगाता है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह बदमाश बड़े ही शातिर आना तरीके से घरों को निशाना बनाता था और घर में घुसकर कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाता था। पुलिस इस बदमाश से पूछताछ कर आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें