(अनूप शर्मा ) विश्व पर्यावरण दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन 1 जून से विभिन्न विभिन्न ब्लॉकों में जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद द्वारा किया जा रहा था। इसी कड़ी में इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर,जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के सेंटर पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन पटेल नगर-2 गाज़ियाबाद में किया गया। उसके उपरान्त पर्यावरण संगोष्ठी किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए निदेशक ने कहा कि यह केवल 5 दिन का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए इसे ज्यादा से ज्यादा लंबे समय तक करना चाहिए सभी व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ इस बारिश के मौसम से पहले पहले अवश्य लगाना चाहिए। संगोष्ठी में लाभार्थियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदेव ने मुख्य अतिथि निदेशक तथा समस्त स्टाफ सभी प्रतिभागियो भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव, लेखा अधिकारी सेलम्मा केके कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक, कार्यालय सहायक रामराज, सीमा आदि का विशेष सहयोग रहा।