लोनी(प्रमोद गर्ग, अनूप शर्मा)।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गाजियाबाद के क्षेत्र के सेवा धाम चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। हेड कांस्टेबल अरविंद चौहान एवं तेजपाल सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरित प्रदेश के अपने संकल्प को आगे बढ़ाया जा रहा है । आज पर्यावरण दिवस पर भी नीम पीपल और बड़ के पेड़ लगाए गए हैं आने वाले समय में यह वृक्ष कितने विशालकाय होंगे और इतनी ऑक्सीजन इन से मिलेगी जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते और इस हॉस्पिटल में मरीज धूम गर्मी वर्षा में पेड़ के नीचे बैठकर ऑक्सीजन ग्रहण करेगा और उत्तम स्वास्थ्य निरोगी काया होगी इसलिए हर आदमी को अपने जीवन में एक पीपल एक नीम और एक बड़ का पेड़ जरूर लगाना चाहिए
आज हम सब वृक्षारोपण स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित पर्यावरण बनाने का संकल्प लेते हैं
इस मौके पर सेवाधाम पुलिस चौकी की समस्त टीम मौजूद रही।