अनूप शर्मा (गाजियाबाद )। जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद, कौशल विकास उदमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित, के द्वारा व रईस पुर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी के सहयोग से जी-20 के "जन भागीदारी" कार्यक्रम के तहत आज *चौथे दिन* जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के खंड- राजापुर के गाँव रहीस पुर सेंटर पर *साइक्लोथॉन कार्यक्रम* के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली को सर्वप्रथम जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के निदेशक डा राजेन्द्र सिंह ने सम्बोधित किया तथा जी 20, और आज के कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि हरीश चौधरी चेयरमैन हरि झंडी दिखाकर स्टेडियम रईस पुर से रवाना किया । साइकिल रैली गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए जनमानस को जागरूक करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर जाकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरीश चौधरी चेयरमैन ने बताया कि भारत देश का G 20 की अध्यक्षता करना सभी भारत वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है भारत सरकार के इस कार्य से भारत का नाम पूरे विश्व में हुआ है। मुख्य अतिथि जी ने जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के द्वारा रैली हेतु रईसपुर गांव के चयन पर धन्यवाद दिया तथा हमेशा सहयोग करने का वादा भी किया। कार्यक्रम में अतिथि रवि पाल चौधरी, सत्यवीर चौधरी, मांगे चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
शहीद भगत सिंह चौक पर संस्था के निदेशक डा राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियो भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जीवन मे जब भी राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिले तो अवश्य सहयोग करे।कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट कुलदीप चौधरी, रविंद्र चौधरी, बंटी चौधरी, लविश, कुणाल, मुकुल पहलवान, जॉनी चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा।