थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ( Two vicious vehicle thieves arrested by Thana Loni Border Police)
6/24/2023
0
लोनी।थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे हुई वाहन चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुये 02 शातिर वाहन चोर रोहित और गौरव को किया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल एंव चोरी की 02 स्कूटी बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.06.2023 को वादी नीटू s/o मान सिंह R/o मकान न0 1185, गली न0 16 , मंडोली विस्तार दिल्ली ने थाना लोनी बार्डर पर उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की बाईक को चोरी कर लिया है | वादी की तहरीर के आधार पर थाना लोनी बोर्डर पर तत्काल सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग उपरोक्त के सफल अनावरण व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, थाना लोनी बार्डर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों, मैनुअल इनपुट तथा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आज दिनांक 24.06.23 को 02 अभियुक्तगण 1. रोहित पुत्र हीरा लाल निवासी गली नं0 05 नायक के मकान मे किराये पर राजनगर कालोनी मन्दिर वाली गली थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद स्थायी पता ग्राम टैटी थाना नौहझील जिला मथुरा 2. गौरव पुत्र कलूवा निवासी संगम हाल के सामने वाली गली राजनगर थाना लोनी वाँर्डर गाजियाबाद को एक चोरी की मो0सा0 सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर 01 मोटर साइकिल व 02 स्कूटी चोरी की और बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनो ने मिलकर दिल्ली से तीन अलग-अलग जगह से यह मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी की थी तथा एक मोटरसाइकिल थाना लोनी बार्डर क्षेत्र से चोरी कि थी । जो वाहन हम दोनो से बरामद हुये है यह वाहन वही है जो हम दोनो ने मिलकर चोरी किये थे । अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. रोहित पुत्र हीरा लाल निवासी गली नं0 05 नायक के मकान मे किराये पर राजनगर कालोनी मन्दिर वाली गली थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद स्थायी पता ग्राम टैटी थाना नौहझील जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
2. गौरव पुत्र कलूवा निवासी संगम हाल के सामने वाली गली राजनगर थाना लोनी वाँर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 19वर्ष
अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त रोहित पर 06 अभियोग चोरी व लूट के पंजीकृत है ।
अभियुक्त गौरव पर 02 अभियोग चोरी व लूट के पंजीकृत है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें