अनूप शर्मा (लोनी)। एमएम रोड के निर्माण की मांग को लेकर शनिवार से डीएलएफ कॉलोनी के कई लोग अनिश्चिकॉलीन भूख हडताल पर बैठे समाज सेवी आरपी पांडे ने बताया कि उनके वार्ड के सभासद ने जीडीए अधिकारियों को पत्र भेजकर पहले सीवर लाइन डालने उसके बाद रोड का निर्माण करने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि जब तक सीवर लाइन नही डाली जाए तब तक रोड का निर्माण ना कराए जाए। सभासद के इस पत्र को लेकर कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि जीडीए ने रोड का टेंडर छोडा हुआ है। एक वर्ष पूर्व रोड का निर्माण कार्य शुरु हुआ था, लेकिन कुछ काम कराकर बीच में ही छोड दिया गया। रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण कॉलोनीवासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कॉलोनीवासियों ने तीन जून तक रोड का निर्माण कार्य शुरु ना होने पर भूख हडताल की चेतावनी दी थी। शनिवार से कॉलोनी के आठ प्रबुद्ध नागरिक भूख हडताल बैठे। जिसमें विनोद शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, हरि बहादुर, आर पी पांडे, गोविन्द शर्मा, अनिल मिश्रा, शेलेन्द्र और आजाद त्रिपाठी भूख हड़ताल पर बैठे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSGHAZIABAD
गाजियाबाद सीट से महिलाओं की पहली पसंद बनी पूनम चौधरी ( Poonam Chaudhary became the first choice of women from Ghaziabad seat)
गाजियाबाद विधानसभा 56 से हिन्दू रक्षा दल प्रत्याशी पूनम चौधरी महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी है जिसका प्रम…
11/13/20240