थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा टाटा नमक व टाटा चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ खुलासा ( Tila Mod police station revealed the factory making Tata salt and Tata tea leaves)
6/20/2023
0
थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी के साथ नकली टाटा नमक व टाटा चायपत्ती
तथा पैकिंग मशीन व नकली सामान बनाने के उपकरण आदि बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दिनांक 20.06.2023 को थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी की टीम के साथ मिलकर गांव जावली में खेतों मे बने मकान में से टाटा कम्पनी का नकली नमक, नकली चायपत्ती व सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाऊडर व नकली सामान बनाने वाले उपकरण जैसे मशीन, कम्प्रैसर, कम्पनी के नाम के रैपर आदि बरामद कर अभि0गण रौकी व संजू के विरूद्ध सुंसगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान टाटा नमक के एक किलो के पैकेट 319 बैग (एक बैग के अन्दर 50 पीस)
एक किलो वाला दो छोटा पैंकिग रोल
टाटा नमक की पैकिंग मशीन
,खाली बोरे 1375 टाटा नमक
50 किलो के 6 बैग कच्चा नमक
, 5 बैग टाटा चायपत्ती 250 ग्राम वाली ( एक बैग के अन्दर 96 पीस)
,1 बैग टाटा टेप
, 2 बैग टाटा टी की प्लास्टिक पाउच
,टाटा टी का रोल
, सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर 75 ग्राम वाले पाउच के 42 बैग (एक बैग के अन्दर 120 पीस)
, एक छोटा रोल सर्फ एक्सैल का
, एक पैकिंग मशीन सर्फ एक्सेल
, एक कम्प्रैसर
200 पीस खाली बैग सर्फ ऐक्सेल के
एवं इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई है।
बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रूपये है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें