प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दिनांक 20.06.23 को थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद पर वादी रवि कुमार जाँच अधिकारी ग्रैव्स प्रोटेक्शन मैनेजमेन्ट प्राईवेट लिमिटिड द्वारा सूचना दी गयी कि खानपुर जब्ती नियर ट्रोनिका सिटी में किसी रिहायशी मकान में टाटा साल्ट व सर्फ एक्सल की नकली पैकिंग करने की फैक्ट्री चल रही है । सूचना पर थाना ट्रोनिका पुलिस द्वारा उक्त फैक्ट्री पर दबिश देकर तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में टाटा साल्ट व सर्फ एक्सल के नकली कट्टे व तैयार पैकेट मिले । उक्त फैक्ट्री अनिल कुमार निवासी दिल्ली द्वारा संचालित की जा रही थी, जो मौके पर नहीं मिला । बरामद माल को उक्त फैक्ट्री में ही सीलबन्द किया गया व थाना ट्रोनिका सिटी पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त अनिल कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व ग्रैव्स प्रोटेक्शन मैनेजमेन्ट प्राईवेट लि0 की संयुक्त टीम द्वारा फैक्ट्री पर छापे के दौरान टाटा नमक के 1 किग्रा के 289 बैग जिसमें प्रत्येक बैग में 50 पैकैट,टाटा नमक के 1 किग्रा के पैकिंग करने के 27 रोल जिसमें प्रत्येक रोल 30 किग्रा,01 मशीन टाटा नमक पैकिंग करने की, टाटा नमक तैयार करने हेतु कच्चा माल के 100 बैग,सर्फ एक्सल डिटरजैन्ट पाउडर के 98 बैग प्रत्येक बैग का वजन 75 ग्राम, सर्फ एक्सल पैकिंग बैंग के 10 रोल प्रत्येक रोल का वजन 18 कि0ग्रा0,सर्फ को पैकिंग करने के लिये 01 पैकिंग मशीन ।02 सिलाई मशीन,200 खाली बैग टाटा नमक,500 खाली बैग सर्फ एक्सल, एवं 02 मशीन वजन करने की दो अदद मशीन बरामद हुई है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें