मेरठ प्रान्त का प्रवेश प्रबोध वर्ग स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर ,राजेन्द्र नगर सेक्टर तीन में 3:06:2023 से 18:06:2023 लगाया गया (Entrance of Meerut province Prabodh class Swami Vivekananda Saraswati Vidya Mandir, Rajendra Nagar Sector 3 from 3:06:2023 to 18:06:2023 Was applied )
6/20/2023
0
आज 18:06:2023 को समापन समारोह में सेविकाओं का भव्य प्रात्यक्षिक सम्पन्न हुआ ।जिसमें समाज के प्रबुद्ध अतिथियों के सम्मुख सेविकाओं ने दण्ड संचालन ,यष्टि संचालन ,नियुद्ध ,डम्बल ,योगचाप ,व्यायाम योग,गण समता ,घोष का निनाद करते हुए ॐ की आकृति,स्वस्तिक की आकृति ,भारत माता के मानचित्र की आकृति बनाकर अपनी क्षमताओं से ,अपनी कुशलताओं से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया ।सम्पूर्ण समारोह केंद्रीय अधिकारी सेवा प्रमुख माननीय सन्ध्या टिपरे जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।सेविकाओं के अंदर सेवा भाव ,गुणग्राहकता,समय पालन,वचनबद्धता ,राष्ट्र प्रेम,अनुसाशन ,कर्तव्य परायणता ,सच्चरित्रता का होना अति आवश्यक है। ऐसा उन्होंने वन्दनीय मौसी के जीवन का उदाहरण देकर ,एक संत के शिष्य - त्रय की कहानी सुनाकर सेविकाओं को समझाया ।
आई आर एस अधिकारी प्रियंका दरवे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । उन्होंने कार्यक्रम की भूरि - भूरि प्रशंसा की ।प्रांतकार्यवाहिका आदरणीय सुकुंज बाला दीदी का सेविकाओं को संरक्षण प्राप्त हुआ ।मेरठ प्रान्त शारीरिक प्रमुख आदरणीय ममता सक्सेना ,सह शारीरिक प्रमुख आदरणीया दीप्ती शर्मा का इस वर्ग में विशेष योगदान रहा जिन्होंने समस्त जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए मंच संचालन भी किया ।
मुख्य शिक्षिका शिवानी ,हिमानी और उनकी सहयोगी सम्प्रीति ,प्रियांशी ,प्रेरणा ,प्राची ,नीरज ।जिनके सहयोग के लिए समस्त सेविकाएं अभिभूत थी । वर्ग कार्यवाहिका आदरणीय कविता गोयल जी की संपूर्ण वर्ग की समस्त व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय भूमिका रही,प्रबंधिका बहने ,व्यवस्थापिका बहने,सहयोगी बन्धु ,स्वच्छता कर्मी,मंच सज्जा कर्मी । सभी ने कुशलता पूर्वक अपनी - अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते हुए इस वर्ग को सफल बनाया ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें