बीमारी के बाद भी केकेआर के सामने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने (Despite illness, Rohit Sharma broke Shikhar Dhawan's record in front of KKR)

0

 16 अप्रैल 2023 रविवार को  रोहित शर्मा पेट में तकलीफ के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर (KKR) के सामने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर  बल्लेबाजी के लिए उत्तरे। रोहित शर्मा ने १३ बॉल्स में २० रन बनाए जिसमे २ छक्के   और १ चौक्का शामिल हैं।  अब तक केकेआर  (KKR) के सामने १०४० रन बनाए है और धवन ने चेन्नई  सुपर किंग (CSK) के सामने १०२९ रन बनाये है जिसको देखते हुई रोहित शर्मा आईपीएल में एक ही टीम के खिलाफ सबसे जयादा रन बनाने वाले  खिलाडी बन गए हैं। 

 आपको बता दे के आईपीएल २०२३ के २२वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर ( KKR) और मुंबई इंडियन (MI) आमने सामने खेले जिसमे ,मुंबई इंडियन ने 17.4 ओवर में १८६/५ रन बनाकर के के आर को ५ विकेट से हराकर जीत हासिल की. वही के के आर ने १८५/६ रन ही बनाये थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top