लोनी। लोनी नगर पालिका में इस बार बैलेट पेपर से नहीं होगा मतदान, इस चुनाव में इस बार ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। लोनी नगर पालिका में मतदाताओं की संख्या अधिक होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के तरफ से ईवीएम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने व मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा गया था जिसे निर्वाचन आयोग से सहमती मिल गई है। सहमती मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदान ईवीएम से कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की लोनी नगर पालिका में 55 वार्ड है जिसमें 135 मतदान केंद्र एवं 554 बूथ बनाए गए है जिसके लिए 1108 ईवीएम की आवश्यकता
होगी। जोकि प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।