उतर प्रदेश । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधानसभा सत्र के दौरान स्नेहहिल भेंट में प्रदेश सरकार द्वारा पेश ऐतिहासिक बजट पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लोनी के सर्वांगीण विकास से संबंधित विकास कार्यो की प्रगति और वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिसमें विकास कार्यों की धीमी गति, डीपीआर के सापेक्ष में धन आवंटन व अन्य विषय शामिल रहें।
मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।जो कि इस प्रकार हैं:-
🔹लोनी में सरकारी व निजी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा व अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु एसआईटी का गठन।
🔹लोनी की प्रमुख समस्या जलभराव के निस्तारण हेतु जलनिगम के विभाग द्वारा बनाई जा रही डीपीआर जो अभी तक वषो से कागजों पर है।
🔹लोनी के प्रेम नगर और मुस्तफाबाद में पूर्ण से तैयार हो चुके मॉडल इंटर कॉलेज में शीघ्रता से शिक्षकों के पद सृजन कर शैक्षिक सत्र की शुरुआत।
🔹लोनी के नाईपुरा में निर्मित हो चुके 50 बेड के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का पद सृजन कर यथाशीघ्र शुभारंभ।
🔹शिवविहार से मंडोला तक मेट्रो विस्तार जिससे ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र और दिल्ली तक आवागमन सुगम और रोजगार सृजन भी बड़े पैमाने पर होगा।
🔹लोनी में केंद्रीय विद्यालय हेतु जिला प्रशासन द्वारा भूमि चिन्हित करने के बावजूद इस दिशा में कार्य में प्रगति बहुत धीमी है।
🔹गंदे नाले में तब्दील और दर्जनों लोगों को लील चुकी बेहटा हाजीपुर नहर के पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण और फेसिंग हेतु सिंचाई विभाग द्वारा स्वीकृत डीपीआर के सापेक्ष में धन आवंटन।
🔹मीरपुर हिंदू गांव में मेडिकल महाविद्यालय की लंबित मांग की दिशा में कार्य किया जाए क्योंकि जनपद बागपत से लेकर लोनी तक के बेल्ट में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है।
🔹मंडोला-मीरपुर में स्थानीय जमीन अधिग्रहण से संबंधित विषय का रचनात्मक हल।
🔹लोनी में प्रदूषण के बढ़ते चिंताजनक स्तर को देखते हुए वन विभाग की रिक्त पड़ी भूमि पर प्रस्तावित सिटी फॉरेस्ट पार्क का निर्माण व स्मॉग टावर की स्थापना।
🔹गर्मी आने से पूर्व लोनी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पुराने एवं जर्जर हो चुके तार व ट्रांसफार्मरों पर अत्याधिक लोड व कई कॉलोनियों में खंबो के स्थान पर बांस-बल्लियों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति ठीक की जाए।
🔹लोनी में प्रदेश सरकार ‘गंगाजल’ आपूर्ति हेतु प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है जिसे तीव्र गति हेतु पूरा किया जाए।
🔹बंद फाटक पर रेल उपरगामी सेतु या अंडर पास का प्राथमिकता पर निर्माण।
🔹लोनी तहसील भवन निर्माण हेतु धन आवंटन के बाद अवरुद्ध कार्य को शुरू किया जाए।
🔹लोनी में स्वीकृत जमीन पर फायर स्टेशन निर्माण किया जाए।
🔹भगवान परशुराम की तपोस्थली लोनी का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर परशुरामनगर करने हेतु निर्देशित करना आदि शामिल है ।