गाजियाबाद। सोमवार दिनांक 27.02.2023 को यातायात पुलिस द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के वाहन चालकों के विरुद्ध 134 वाहनों को सीज कर एफ0आई0आर0 पंजीकृत की जा रही है तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 42 वाहनों का तथा ध्वनि प्रदुषक के कारकों, मॉडीफाई साइलेंसर, बुलेट पटाखों, प्रेशर हार्न के विरुद्ध 56 वाहनों तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे/ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित 102 वाहनों तथा ऐसे ऑटो चालक जिनके तीन से अधिक चालान लम्बित है उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 14 ऑटो को सीज किये ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत…
8/20/20250