ट्रैफिक नियमों को लेकर गाजियाबाद यातायात पुलिस हुई सख्त (Ghaziabad traffic police became strict regarding traffic rules) - KJHTEJ

0

गाजियाबाद। सोमवार  दिनांक 27.02.2023 को यातायात पुलिस द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के वाहन चालकों के विरुद्ध 134 वाहनों को सीज कर एफ0आई0आर0 पंजीकृत की जा रही है तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 42 वाहनों का तथा ध्वनि प्रदुषक के कारकों, मॉडीफाई साइलेंसर, बुलेट पटाखों, प्रेशर हार्न के विरुद्ध 56 वाहनों तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे/ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित 102 वाहनों तथा ऐसे ऑटो चालक जिनके तीन से अधिक चालान लम्बित है उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 14 ऑटो को सीज किये ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top