गाजियाबाद। सोमवार दिनांक 27.02.2023 को यातायात पुलिस द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के वाहन चालकों के विरुद्ध 134 वाहनों को सीज कर एफ0आई0आर0 पंजीकृत की जा रही है तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 42 वाहनों का तथा ध्वनि प्रदुषक के कारकों, मॉडीफाई साइलेंसर, बुलेट पटाखों, प्रेशर हार्न के विरुद्ध 56 वाहनों तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे/ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित 102 वाहनों तथा ऐसे ऑटो चालक जिनके तीन से अधिक चालान लम्बित है उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 14 ऑटो को सीज किये ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ

पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने दिए कड़े दिशा-निर्देश, सुधार और पारदर्शिता पर विशेष बल (Police Commissioner J. Ravinder Gaud gave strict guidelines, special emphasis on reform and transparency)
गाजियाबाद, 18 अप्रैल 2025 – आज दिनांक 18.04.2025 को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के परमजीत हॉल, पुलिस लाइन्स…
4/19/20250