लोनी । शनिवार लोनी में सामाजिक संगठन प्रवासी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव द्वारा लोनी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में गाजियाबाद के जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को हज़ारों बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले प्राइवेट स्कूल की इमारत की जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शाशनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया* लोनी के विकास कुँज कॉलोनी में जो की घनी आबादी वाली कॉलोनी हैं, वहा अनामिका गिर्ल्स इंटर कॉलेज नाम से कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक का प्राइवेट स्कूल संचालित हैं, जबकि उस स्कूल की इमारत का जो निर्माण हुआ है, उसके निचली मंजिल गाटर-पत्थर की छत है और ऊपर तीन मंजिल पर लेंटर की छत है, साथ ही चौथी मंजिल पर लेंटर डालने की तैयारी हो रही है, महोदय में आपको बताना चाहता हूँ कि उस स्कूल में हजारों बच्चें पड़ते हैं, स्कूल की इमारत बड़े हादसे को दस्तक दे रही हैं, भविष्य में कभी भी बहुत बड़ी मानव क्षति (एक बड़ा हादसा) हो सकती है। आप तत्काल इस स्कूल की इमारत की जांच के आदेश प्ररित करें, साथ ही में बताना चाहता हूँ, स्कूल में मानक के आधार पर भी कानून की खिल्ली उड़ाई जा रही है, 10 प्रतिशत भी मानक पूरे नहीं है, मानकों की भी जांच की जाए, साथ ही स्कूल की एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाने के लिए गली में अतिक्रमण करके फुटओवर ब्रिज बना रखा है, जो बिल्कुल गेर कानूनी तरीके से है, वह भी कभी भी आने जाने वाले राहगीरों पर गिर सकता है, साथ ही बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले स्कूल के संचालक पर भी उचित से उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए इस स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए। जल्द स्कूल पर कार्यवाही नही होती हैं तो संगठन लोनी तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।