मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मेरठ मंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक में विकास कार्यों का लिया जायजा, महत्वपूर्ण बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रखी लोनी के विकास की बात, सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री से 18 विकास कार्यों के शीघ्र निस्तारण हेतु किया अनुरोध
जलनिकासी से लेकर, मेट्रो, तहसील भवन, प्रदूषण, दुहाई मार्ग, राजनगर-निठोरा-मन्डोला-हरियाणा रोड़, गंगाजल आपूर्ति समेत प्रमुख 18 विकास कार्यों व 2 दर्जन मुख्य मार्गों के निर्माण पर मुख्यमंत्री से की चर्चा, मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागों को किया निर्देशित।
उत्तर प्रदेश । शनिवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने लखनऊ में मेरठ मंडल के सांसदों और विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में विकास कार्यों की प्रगति व विधानसभाओं और लोकसभा क्षेत्रों के विकास हेतु प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई इस दौरान प्रमुख विकास को शीघ्र पूरा किये जाने हेतु अधिकारियों को समयबद्ध विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु जलनिकासी से लेकर, मेट्रो, तहसील भवन, प्रदूषण, दुहाई मार्ग, गंगाजल आपूर्ति समेत क्षेत्र के प्रमुख 18 विकास कार्यों की जरूरत से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लोनी विधायक द्वारा उठाये गए समस्याओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुनते हुए निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु व अन्य चल रहे कार्यों में तेजी हेतु निर्देशित किया।
जलनिकासी से लेकर, मेट्रो, तहसील भवन, प्रदूषण, दुहाई मार्ग, गंगाजल आपूर्ति समेत प्रमुख 18 विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री को दिया पत्र, मुख्यमंत्री ने निस्तारण के दिये आदेश:
मुख्यमंत्री की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु जरूरी 18 विकास कार्यों जिसमें निर्माणाधीन, तैयार डीपीआर आदि की स्वीकृति, धन आवंटन और धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध कराने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी की प्रमुख समस्या एवं नियोजित शहर बनाने में बाधक जलभराव का निस्तारण का अनुरोध किया। विधायक ने कहा कि जलनिगम के विभाग द्वारा डीपीआर बनाई जा रही थी जो अभी तक वषो से कागजों पर है। विधायक ने कहा कि लोनी के प्रेम नगर और मुस्तफाबाद में पूर्ण रूप से तैयार हो चुके मॉडल इंटर कॉलेज में पिछले 3 वर्षो से शिक्षकों के पद सृजन नहीं होने का मामला उठाकर पद सृजन करने की मांग की। साथ ही विधायक ने लोनी के नाईपुरा में निर्मित हो चुके 50 बेड के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का पद सृजन कर यथाशीघ्र चालू करने, शिवविहार से मंडोला तक मेट्रो विस्तार, केंद्रीय विद्यालय, बेहटा हाजीपुर नहर के पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण, ग्राम सिरोली में सिंचाई विभाग की रिक्त जमीन पर डिग्री कॉलेज, नाईपुरा में निर्माणाधीन राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज को समबद्ध पूरा किए जाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया। विधायक ने मीरपुर हिंदू गांव में मेडिकल महाविद्यालय की मांग, मंडोला-मीरपुर में लंबे समय से किसानों की समस्या के निस्तारण, फायर स्टेशन, सिटी फॉरेस्ट पार्क का निर्माण व स्मॉग टावर लगवाने, संपूर्ण विद्युतीकरण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल हेतु ‘गंगाजल’ आपूर्ति, दुहाई से फारूखनगर-टीला-सिखरानी-आवास विकास परिषद् मंडोला होते हुए 6 लाइन मार्ग, बंद फाटक रेल उपरगामी सेतु या अंडर पास, लोनी तहसील भवन निर्माण, फायर स्टेशन का निर्माण और लोनी का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर करने का अनुरोध किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा द्वारा उठाये गए विषयों पर संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।