लोनी । शनिवार दिनांक 21 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम के माध्यम से किसान संदेश अभियान के अंतर्गत लोनी के सम्मानित किसान भाइयों द्वारा जो पत्र प्रदेश सरकार के नाम लिखे गए थे उनको बलराम नगर डाकघर पर जाकर पोस्ट किये गये पत्र के माध्यम से सरकार को एक जगाने का कार्य किया गया है कि जल्द से जल्द प्रदेश में मिल मालिकों पर चल रहे बकाया राशि वह गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने के लिए पत्र किसानों द्वारा लिखे गए हैं ।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है तथा किसान भाइयों का ना तो बकाया पेमेंट मिल कर रहा है और ना ही उनकी गन्ने की फसल का लाभकारी मूल्य घोषित किया जा रहा है इसलिए हम सब आज राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता यहां पर उपस्थित हुए हैं सरकार को पत्रों के माध्यम से जगाने का काम कर रहे हैं जिससे कि सरकार जल्द से जल्द गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करें तथा किसान भाइयों को उनकी फसल का मूल्य जल्द मिले ।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखें तथा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की फसल का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं कर रही है जिससे कि किसान भाइयों को आजीविका का साधन नहीं मिल पा रहा है तथा किसान परेशान है निराश हताश है तथा इस सरकार में आवारा छुट्टा पशुओं के द्वारा खड़ी फसलों का नुकसान किया जा रहा है लेकिन सरकार इस बहुत बड़ी समस्या का समाधान नहीं करवा पा रही है तथा किसान परेशान हैं अतः हम पत्र के माध्यम से सरकार को बता देना चाहते हैं कि यह लड़ाई अभी तो पत्रों के माध्यम से चल रही है यदि जरूरत महसूस हुई तो राष्ट्रीय लोक दल का एक-एक कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट तहसील सरकारी दफ्तर को घेरने का भी काम करेगा ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सरताज खान ,सभासद सतपाल शर्मा ,मुकेश पाल ,अमित तोमर ,जयवीर बालियान ,ओमपाल राणा ,बबलू खलीफा, डॉ मिथिलेश, विपिन तोमर ,अमित बालियान ,संदीप ,सुंदर, शकील, पप्पू चौधरी, तहसीलदार, मुन्ना बैंड वाले ,कुल्लू पहलवान, सलीम पहलवान, आकिल नेताजी ,मन्नू पंडित , बिल्लू शर्मा, दर्शन लाल सेठ, दीपक धामा , प्रवीण ढाका , मोहसिन खान ,अजहर खान, प्रवेज, सलाउद्दीन नेताजी, सोनू बघेल, जफरू फौजी ,इमरान खान, गगन चौधरी ,इरफान ,मुनव्वर ,राजू पंडित रोहतास मलिक सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।