गाजियाबाद। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल डिजिटल युग की शुरुआत हो चुकी है और लोग यूपीआई पेमेंट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं यूपी आई पेमेंट करने से आपके अकाउंट से पैसा कट कर दुकानदार या आपने जहां से सामान खरीदा है या सर्विस ली है उसके खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
यह पेमेंट करने का बहुत आसान तरीका है पर क्या आपको पता है एक छोटी सी गलती करने पर आपका सारा पैसा आपके खाते से कट सकता हैं।
आइए जानते हैं यूपीआई प्रयोग करने से पहले आपको क्या क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए। सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि आपके मोबाइल पर एप्लीकेशन लॉक लगा होना चाहिए जिससे कोई भी आपके फोन से पैसा ट्रांसफर ना कर सके।
दूसरा आपको पेमेंट करते वक्त ध्यानपूर्वक पेमेंट करना है कि जिसे आप पेमेंट कर रहे हैं क्या वह उसी का अकाउंट है नहीं तो पैसा किसी दूसरे के अकाउंट में भी जा सकता है।
तीसरा अपने यूपीआई पेमेंट पर हमेशा पिन व पासवर्ड लगा कर रखें। जिससे कि पैसा बिना पासवर्ड के ना निकल सके और यह पासवर्ड किसी के साथ सांझा ना करें अर्थात इसे गोपनीय रखें।
चौथा कभी भी आपकी ईमेल या फ़ोन पर मैसेज से कोई लिंक आए तो उसकी सत्यता जाने बिना उस पर ना क्लिक करें नहीं तो आपका खाता साफ हो सकता है। आजकल देखा गया है कि कई लोग यूपीआई पर पैसे के लिए रिक्वेस्ट डाल देते हैं और लोगों को लगता है कि अभी अकाउंट में पैसा आ रहा है ।और मैसेज को रिसीव कर अपना पिन डाल देतें। जिसके कारण यह सारा पैसा आपके अकाउंट से कट जाता है। आपको बता दें पैसा रिसीव करते समय किसी प्रकार का कोई भी पासवर्ड नहीं डालना पड़ता है । ऐसे धोखे बाजो से सावधान रहें।ऐसा कई बार पिछले वर्षों में हो चुका है जिसे साइबर क्राइम ने काफी कंट्रोल भी किया है।
अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगती है और आप इसके बारे में पहले से नहीं जानते हो तो यह जानकारी अपने मित्रों और संबंधियों के साथ शेयर करें हो सकता है उन्हें भी इस बारे में ना पता हो।