लोनी। लोनी में भूमाफियाओं और अधिकारियों के सांठ-गांठ से कब्जाई गई सैकड़ों बीघा नगरपालिका, वन विभाग और जीडीए की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, एसडीएम लोनी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कहा अधिकारियों का अब स्थानांतरण नहीं जेल भेजने का किया जाएगा काम, भूमाफियाओं की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का किया जाएगा काम, मामले को विधानसभा में उठाएंगे लोनी विधायक।
अवैध कब्जों वालों की लिस्ट के बावजूद भूमाफियाओं से मिलीभगत के कारण प्रशासन ने नहीं की कार्यवाही, पूर्व में भी विधायक चला चुके है सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करने का अभियान।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के निरीक्षण की खबर से भूमाफियाओं में हड़कंप, विधायक ने अधिकारियों से कहा जल्द कब्जामुक्त कराई जाए भूमाफियाओं से ज़मीन
मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रूपनगर, आर्यनगर, नीलम फेक्ट्री, लालबाग, खन्ना नगर, नेहरू पार्क, अहमदनगर नवादा समेत विभिन्न स्थानों पर नगरपालिका, वनविभाग, बिजली विभाग, जीडीए की सैकड़ों बीघा बेशकीमती ज़मीन पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्जा को मुक्त करने और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ कब्जा की गई ज़मीनों का निरीक्षण किया। मौके पर धड़ल्ले से पार्क व सड़क की ज़मीन पर किये जा रहे कब्जे पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नाराजगी जताई जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों को सख्ती से कार्यवाही के लिए कहा। गौरतलब है कि पूर्व में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रयास से ही लालबाग और नवादा अहमदनगर स्थित वन विभाग, नगरपालिका व अन्य कब्जा की गई ज़मीन को कब्जामुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा संयुक्त समिति बनाई गई थी और कब्जा की गई जमीन को चिन्हित किया गया था लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। विधायक का आरोप है कि भूमाफियाओं के दबाव एवं सांठगांठ के कारण एसडीएम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
भूमाफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं, अब जाना होगा जेल-विधायक नंदकिशोर गुर्जर
विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा अधिकारियों के साथ कब्जा की गई ज़मीनों के निरीक्षण की खबर मिलते ही रूप नगर, आर्य नगर, प्रेम नगर में भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया। विधायक ने नेहरू पार्क और रूप नगर में 3500 मीटर पार्क, रेसिडेंशियल एरिया में फैक्टरी निर्माण और 40 फूटा रोड़ पर कब्जा करने पर नाराजगी जताई। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि नगर पालिका परिषद् लोनी के अंतर्गत आने वाले पार्कों, एलएमसी, वन विभाग की अरबो की लगभग 200 बीघा जमीन, जीडीए का 150 फुटा मार्ग, लालबाग की लगभग 20 बीघा, रूप नगर, आर्य नगर आदि स्थानों पर बेशकीमती सरकारी जमीन लगातार अधिकारियों एवं भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर, अरबों की सरकारी जमीन कब्जा कर ली गई है और आचार संहिता के दौरान भूमाफियों के हौसलें आश्चर्यजनक रूप से बढ़े है। इस संबंध में जिलाधिकारी, जीडीए और राजस्व विभाग एसडीएम को पत्र लिखकर कई बार अवगत कराया है लेकिन स्थिति जस की तस है। पूर्व में अवैध निर्माणों व भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्जे के चिन्हांकन का कार्य भी किया गया था लेकिन भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई। जीडीए से स्वीकृत लालबाग कालोनी के 150 फुटा मास्टर प्लान रोड पर तो अवैध कब्जाधारकों की सूची प्रशासन के पास कार्यवाही के लिए है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही संबंधित विभाग और अधिकारियों द्वारा भूमाफियाओं से मिलीभगत होने के कारण नहीं की गई है। कई बार एसडीएम को अवगत कराया लेकिन इनके द्वारा सिर्फ पत्र के जवाब में पत्र लिखकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के कारण भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है, उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि एसडीएम के पास जाते है तो वहाँ पहले से भूमाफिया बैठे रहते है। ऐसे अधिकारी जो भूमाफियाओं से सांठगांठ कर रहे है इनका स्थानांतरण नहीं बल्कि इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए जिससे लोगों को न्याय मिल सकें। इस विषय को सितंबर में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा और मा. मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा कि किस तरह लोनी में अधिकारियों द्वार भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर सरकार के अरबों की सरकारी जमीन बेची जा रही है।