लोनी।रविवार को बेहटा हाजीपुर गांव में विधायक नंदकिशोर गुर्जर का स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बेहटा हाजीपुर की जनता का आभार जताते हुए कहा जो जनता से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि जनाकांक्षा के अनुरुप लोनी को हाईटेक सिटी व एक आदर्श विधानसभा बनाने का जो वायदा चुनाव में किया गया था उसको पूरा किया जाएगा और लोनी को एक विकसित विधानसभा बनाया जाएगा।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा लोनी का सर्वांगीण विकास है भाजपा का लक्ष्य
जनता द्वारा भारी संख्या में पहुंचकर स्वागत समारोह में लोनी विधायक का स्वागत किये जाने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोनी का चुनाव महाभारत के युध्द जैसा था महाभारत में भी धर्म स्थापना के लिए लड़ाई लड़ी गई और लोनी में भी। यहाँ भी विजय सत्य की हुई, धर्म की हुई, लोनी के लोगों के विश्वास की जीत हुई। लोनी एक एक नागरिक ने मजबूती से स्वंय विधायक बनकर लड़ाई में भाजपा के लिए जीत को सुनिश्चित किया। मैं आजीवन लोनी की जनता का ऋणी रहूंगा। लोनी में पिछली योजना में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, जलनिकासी के लिए जो कार्य हुए थे उसे और तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा, लोनी नगरपालिका से लेकर लोनी ब्लॉक तक का सर्वांगीण विकास जनाकांक्षा के अनुरूप सुनिश्चित किया जाएगा। स्वागत समारोह में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बेहटा नहर, बन्द फाटक और बेहटा रेलवे स्टेशन से संबंधित विषय पर जानकरी देते हुए कहा बेहटा नहर का जीर्णोद्धार और पक्कीकरण, फेसिंग की डीपीआर स्वीकृत है, धन आवंटन प्रक्रियाधीन जल्द इस दिशा में खुशखबरी प्राप्त होगी जिससे नगरपालिका के दर्जनों वार्डों के लोगों को नरकीय जीवन से मुक्ति मिलेगी। वहीं विधायक ने बताया कि बन्द फाटक का मामला रेल मंत्री से लेकर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है पीडब्ल्यूडी मंत्री जी को बंद फाटक पर सेतु या अंडरपास के लिए प्राथमिकता पर प्रस्ताव दिया है जल्द यह समस्या भी दुरुस्त होगी और रेलवे को निर्देशित किया जाएगा कि बेहटा स्थित स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाएं। लोनी को एक आदर्श विधानसभा बनाया जा सकें इसके लिए जनाकांक्षा अनुरूप संकल्प पत्र में किये गए सभी वायदे पूरे किए जाएंगे।