भाकियू अंबावता ने गांव वालों को उनका जायज अधिकार दिलवाने किया वायदा।
गाजियाबाद। आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने जिला गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील के गांव सीकरी खुर्द की एक गंभीर समस्या का संज्ञान लिया गांव की समस्त जमीन पिछले 75 वर्ष से स्थानीय निवासियों के कब्जे में रही लेकिन अप्रैल 2022 में प्रशासन के द्वारा गांव की समस्त 1800 बीघा जमीन को बिना सूचित किए शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया स्थानीय निवासियों में प्रशासन के द्वारा किए गए इस कदम से भय व्याप्त हो गया और वह इस समय अपनी जीवन भर की कमाई को छीन लेने के डर से बेहद आहत हैं।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के द्वारा उनकी इस गंभीर समस्या को निस्तारण करने तक अपना समर्थन व सहयोग तब तक दिया जाएगा जब तक उनका यह जायज हक ग्राम वासियों को नहीं मिल जाता ।
आज मोदीनगर तहसील में यूनियन के संगठन मंत्री ठाकुर मुकेश सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेताजी मंडल महासचिव मनोज प्रधान प्रदेश महासचिव अंकित चौधरी जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने उपस्थित गांव वासियों को संबोधित किया।
मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेता ने गांव वासियों को आश्वस्त किया की जब तक आपकी समस्या हल नही हो जाती भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन आपकी सहायता के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा संगठन मंत्री ने प्रशासन को खुले शब्दों में चुनौती देते हुए कहा यदि प्रशासन ने 15 दिन के अंदर समस्या की निष्पक्ष जांच कराकर गांव वासियों के हक में निस्तारण नहीं किया तो मोदीनगर की सरजमी पर भारतीय किसान यूनियन गांव वासियों के समर्थन में रणभूमि बना देगा और प्रशासन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इस अवसर पर नवाब अंसारी जो युवा अध्यक्ष मेरठ निधन गुर्जर महानगर अध्यक्ष युवा प्रिंस रामा और हजारों की संख्या में ग्राम वासियों वासियों की उपस्थिति शत्रु संपत्ति की निष्पक्ष जांच लिखे हुए बैनर पोस्टर और तिरंगा झंडा लिए हुए सीकरी गेट से लेकर मोदीनगर तहसील तक पैदल मार्च किया और तहसील परिसर में महापंचायत करके प्रशासन को चेतावनी दी।