लोनी (Loni)।आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा के हत्या के संबंध में बजरंग दल जिला संयोजक हरदीप सिंह द्वारा इस्लामिक जिहाद का फूंका पुतला व केंद्रीय गृहमंत्री के नाम क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री पंडित जय भोले द्वारा अवगत कराया गया तथा लोनी तिराहे पर हनुमान चालीसा कर इस्लामिक कट्टरवाद का पुतला जलाया गया क्योंकि शिवमोगा कर्नाटक में मुस्लिम जिहादियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कनार्टक के शिवमोगा में हिजाब पर पोस्ट डालने को लेकर मुस्लिम जेहादियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निमर्म हत्या कर दी गई जिससे समाज में काफी आक्रोश है बार-बार इस्लामिक कट्टरता की आड़ में जो जिहाद पनप रहा है कहीं यह हिंदू समाज में ज्वालामुखी बनकर ना फूट जाए!
जिला संयोजक हरदीप सिंह द्वारा मांगों रखते हुए कहा
की हर्षा हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी से कराई जाये जिससे सभी जिहादियों और उनके आकाओं के नाम प्रकाश में आ सकें।
. हर्षा की हत्या में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
.हर्षा के परिजनों को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाए।
बार-बार मुस्लिम जिहादियों द्वारा हिंदू अस्मिता पर किए जा रहे इन प्रहारों से हिंदुओं का सब्र का बांध टूट रहा है जो कभी भी अपने आप में अपने मान बिंदुओं की रक्षा के लिए कभी भी हिंसक रूप ले सकता है अतः समाज में शांति व समन्वय रखने के लिए विकृत मानसिकता रखने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करी जानी चाहिए साथ में
देश भर में संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले *विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल पदाधिकारियों* की जान माल की सुरक्षा *सुनिश्चित* की जाये।
- जिहादियों को आर्थिक सहायता करने वाले तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त सभी जिहादी संगठनों/ लोगों के विरूद्ध भी बजरंदल कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करता है । साथ में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र डेढ़ा जी, जिला सह संयोजक सन्नी , जिला कोषाध्यक्ष अंकित नागर , जिला बलोपासना प्रमुख रविंद्र , समस्त जिला व प्रखंड कार्यकारिणी वा नीरज, राहुल शर्मा राहुल नागर , भानु, इंद्रपाल तेवतिया ,अमित सुशील श्रीवास्तव , आशु पार्चा , नितिन प्रजापति , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।