#Cyber_help_line_number1930
उमेश कुमार
शामली। जनपद शामली की साइबर सेल के निर्देशन मे थाना झिंझाना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के माध्यम से त्वरित कार्यवाही का परिणाम, एक शिकायतकर्ता के बैक खाते से इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड कर डेबिट की गयी धनराशि मे से 44999/- रूपये वापस कराये ।*
रजनी वर्मा पत्नी प्रदीप कुमार निवासी काका नगर थाना कोतवाली जनपद शामली ने सूचना दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से दिनांक 07.02.2022 को इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड करते हुए अवैध निकासी की गई है । जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना झिंझाना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के माध्यम से की थी ।
थाना झिंझाना साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा साइबर क्राइम सेल जनपद शामली के दिशा-निर्देश में कार्यवाही करते हुए 44999/- रुपये की धनराशि वापस करा दी गई है । जिसके लिये रजनी वर्मा एवं उनके पति प्रदीप कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद शामली, साइबर सेल एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना झिंझाना का आभार व्यक्त किया गया । अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । साइबर सेवा केन्द्र थाना झिंझाना थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ,क0ऑ0 मनीष राणा ।
*साइबर टीम उ0नि0 कर्मवीर सिंह ,क0ऑ0 विकास कुमार ,का0 अर्चित कुमार ने इस केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।