गाजियाबाद।आशीर्वाद समाज कल्याण समिति द्वारा मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में जरूरतमंदों में वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरण किया। वितरण के दौरान संस्था के संस्थापक सोनी प्रजापति ने कहा कि परमात्मा की असीम कृपा से हमें मानव जीवन मिलता है एक मानव ही दूसरे मानव का सहयोग कर सकता है, इसलिए हम सभी को समाज के असहाय वर्गों का सहयोग करना चाहिए। हमारी संस्था द्वारा पिछले 4 सालों से लगातार जरूरतमंद लोगों को वस्त्र, खाद्य सामग्री, दवाइयां वितरित करती आ रही है जिससे असहाय और जरूरतमंदों की मदद हो सके। इस अवसर पर आशीर्वाद समाज कल्याण समिति ने विस्तार करते हुए अनेक पदों पर उप प्रदेश अध्यक्ष कमलेश चौधरी, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद सोनिया सिंह, उप प्रदेश महासचिव सीमा यादव, महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद सोमवीर फौजी, जिला महासचिव गाजियाबाद धनीराम, महानगर महामंत्री नीरज नुक्कड़, महानगर कोषाध्यक्ष शशि कश्यप व अन्यो को मनोनीत कर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत…
8/20/20250