👮 *गाजियाबाद पुलिस* 👮
उमेश कुमार
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में *आरक्षी 1701 ना0पु0 अजय कुमार रिजर्व पुलिस लाइन्स गाजियाबाद में नियुक्त थे, इनकी ड्यूटी दिनांक 06.07.19 से श्री वेदपाल उर्फ़ वेदू पहलवान निवासी ग्राम शाहपुर बम्हेटा थाना कविनगर की सुरक्षा में सरकारी कार्बाइन से लगाई गयी थी | आरक्षी को अपनी सरकारी कार्बाइन को अपनी अभिरक्षा या लॉकअप / अलमारी में रखना चाहिए था, परंतु यह अपने कर्तव्य पालन के प्रति लापरवाह रहे और अपनी सरकारी कार्बाइन को प्राइवेट व्यक्तियों के पास चारपाई पर रखकर पेशाब करने चले गए | आरक्षी की लापरवाही के कारण वेदपाल उर्फ वेदू पहलवान के प्राइवेट गनर पंकज की मृत्यु इनकी सरकारी कार्बाइन से गोली चलने के कारण हुई, जिसके संबंध में आरक्षी के विरुद्ध थाना कविनगर पर मु0अ0सं0- 147/2020 धारा 302/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया |*
उक्त आरक्षी के द्वारा अपने कर्तव्य का ठीक से निर्वहन न करके घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरते जाने के संबंध में संपादित *विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के फलस्वरूप आरोपी आरक्षी 1701 ना0पु0 अजय कुमार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 14(1) के उपनियम 4(1) के खण्ड (क) के उपखण्ड (एक) के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा आरक्षी 1701 ना0 पु0 अजय कुमार को सेवा से पदच्युत (डिसमिस)* किया गया है |