उमेश कुमार
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण
01. यूपी एसटीएफ: लखनऊ द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना राजेश गुप्ता व उसके साथी अभिषेक गुप्ता निवासीगण कन्हैया माधवपुर कॉलोनी दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप,01 प्रिंटर, 06 चेकबुक, 03 पासबुक, 02 चार पहिया वाहन, 18600₹ नगद व विभिन्न कागजात बरामद किए गए हैं.
02. यूपी एसटीएफ: लखनऊ द्वारा शराब फैक्ट्री यूपी कोऑपरेटिव कंपनी लि. टपरी सहारनपुर, ट्रांसपोर्टर्स एवं फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध शराब निकाल कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर राजस्व की भारी क्षति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000₹ के इनामिया अपराधी मनोज कुमार जायसवाल निवासी मॉडल हाउस थाना बारादरी जनपद बरेली को माल एवेन्यू लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है.
03. जनपद सीतापुर: थाना बिसवां पुलिस द्वारा ग्राम जलालपुर के पास से लूट की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तगण से हुई मुठभेड़ में 50000₹ के इनामिया अजीत उर्फ अभय सिंह निवासी दक्षिणपुरवा बघहाढाक थाना बिसवां सीतापुर को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी 25000₹ के इनामिया छोटकन्ने उर्फ मामा निवासी ग्राम मुमताजपुर थाना रामपुरकला सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना लहरपुर व बिसवां क्षेत्र में हुई लूट/चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित कुल 15500 रुपये नगद, 02 देशी तमंचा, कारतूस व 01 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं.
04. जनपद मथुरा: थाना छाता पुलिस द्वारा केडी पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर चैकिंग के दौरान कोसी की तरफ से मथुरा जाने वाले मार्ग एनएच-19 पर 01 ट्रक कंटेनर रोक कर 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों- महेश व दान सिंह निवासीगण ग्राम कानावासी थाना हमीरवास जिला चुरु राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से कन्टेनर में धागा (INVIYA) के लोड में छिपाई गई 221 पेटी अवैध हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब, 35 पेटी देशी शराब, 437 कार्टून धागा(INVIYA) बरामद किया गया है.
05. जनपद उन्नाव: थाना बिहार पुलिस एवं थाना बारासगवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हनुमान खेड़ा के पास स्थित बबूल के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त रामआसरे केवट निवासी ग्राम हरीपुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 04 देशी बंदूक, 05 तमंचे, 03 तमन्चे अर्धनिर्मित, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.
06. जनपद हमीरपुर: थाना मौदहा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रीवन के मातृ शिशु परिवार कल्याण उपकेन्द्र के पास 07 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों- तौफीक उर्फ भोला, नौसाद बक्श, आरिफ खां, बच्चू मुखिया उर्फ मुनीर अली, शरीफउद्दीन उर्फ बच्चू, मुकीमउद्दीन व शहीद खां को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के कुल 08 ट्रैक्टर व 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं हैं. बरामद वाहनों की कीमत लगभग 76 लाख रुपये है.
07. कमिश्नरेट लखनऊ: थाना पीजीआई पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित व 10000- 10000₹ के इनामिया 02 अभियुक्तगण- अंकुर निवासी बंगाली टोला थाना पीजीआई लखनऊ व दिलीप कुमार उर्फ कप्तान निवासी नयाखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ को सेक्टर-08 वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
08. जनपद गाजियाबाद: थाना भोजपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा तमंचे की सप्लाई करने वाले शातिर असलहा तस्कर जाहिद निवासी ग्राम शकूरपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 07 तमंचे बरामद किए गए हैं.
09. जनपद हापुड़: थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त कमरे आलम निवासी राधाना इनायतपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 13 तमंचे, 03 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 01 रायफल, 11 नालें, कारतूस व भारी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.