चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
12/16/2025
0
लोनी बॉर्डर थाना पुलिस टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एफ-ब्लॉक नहर रोड, जवाहर नगर, थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान निशान्त उर्फ लुक्का पुत्र अशोक, निवासी धर्मपाल चौक, राजू नगर वाली गली, संगम विहार, थाना लोनी बॉर्डर, उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई, जिसके आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 317(2)/317(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल दो दिन पूर्व पंचाल विहार, दिल्ली से चोरी की थी। वह आज उक्त मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
बरामदगी का विवरण
दिल्ली से चोरी की गई 01 मोटरसाइकिल
आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर वर्तमान प्रकरण सहित कुल 03 अभियोग पंजीकृत हैं। इनमें
थाना लोनी बॉर्डर में पूर्व से चोरी का 01 अभियोग,
तथा उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में दिल्ली में 01 अभियोग दर्ज है।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


