दहेज उत्पीड़न व पत्नी की आत्महत्या के मामले में 3 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार
12/11/2025
0
गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर एक महिला को प्रताड़ित किए जाने तथा प्रताड़ना से परेशान होकर महिला द्वारा आत्महत्या कर लेने के आरोप में तीन अभियुक्तों और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
मामले का विवरण
दिनांक 08.12.2025 को वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना टीला मोड़ में मामला दर्ज किया गया।
तहरीर के अनुसार, वादी की पुत्री से ₹5,00,000 व एक कार की मांग की जा रही थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थाना टीलामोड़ पर धारा 80/85 BNS व 3/4 दहेज निषेध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
दिनांक 10.12.2025 को थाना टीला मोड़ पुलिस टीम ने मुकदमे में वांछित निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया—
गिरफ्तार अभियुक्त
समीर पुत्र जुबैर
निवासी मौसम विहार कॉलोनी, ग्राम पसौंडा, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद — उम्र 23 वर्ष
जुबैर पुत्र आस मोहम्मद
निवासी मौसम विहार कॉलोनी, ग्राम पसौंडा, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद — उम्र 45 वर्ष
जावेद पुत्र जुबैर
निवासी मौसम विहार कॉलोनी, ग्राम पसौंडा, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद — उम्र 20 वर्ष
सलमा उर्फ संगीता
निवासी मौसम विहार कॉलोनी, ग्राम पसौंडा, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद — उम्र 42 वर्ष
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि मुख्य अभियुक्त समीर अपनी पत्नी पर ₹5,00,000 और कार लाने का दबाव बनाता था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी और उसने आत्महत्या कर ली।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना टीला मोड़ पर दहेज हत्या से संबंधित एक अभियोग दर्ज है। अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जांच जारी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


