अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, 03 पीड़ित महिलाएं रेस्क्यू, संचालिका व ग्राहक गिरफ्तार
12/14/2025
0
गाजियाबाद। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद के नेतृत्व में थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक देह व्यापार के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने डी-ब्लॉक लाजपत नगर, चौकी शनिचौक थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दबिश देकर 03 पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया, वहीं देह व्यापार कराने वाली 01 अभियुक्ता (संचालिका) एवं 01 अभियुक्त (ग्राहक) को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई का विवरण
दिनांक 13/14 दिसंबर 2025 की रात्रि में सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि डी-60 लाजपत नगर, चौकी शनिचौक क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है, जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर इस कृत्य में धकेला जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद एवं थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई।
दबिश के दौरान मौके से 03 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 01 अभियुक्त राजेश सिंह (ग्राहक) एवं 01 अभियुक्ता (संचालिका) को पुलिस हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि उसने डी-ब्लॉक लाजपत नगर, साहिबाबाद में एक फ्लैट किराये पर लिया था, जहां वह अनैतिक देह व्यापार संचालित कर रही थी। अभियुक्ता मोबाइल फोन के माध्यम से व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर ग्राहकों को बुलाती थी और प्रति ग्राहक 400 रुपये लेती थी। इसमें से 200 रुपये प्रति महिला को दिए जाते थे, जबकि शेष राशि अभियुक्ता स्वयं रखती थी। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश सिंह पूर्व से ही वहां आता-जाता रहता था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: राजेश सिंह पुत्र देवनन्दन मिस्त्री
निवासी: सूरज चौहान का किराये का मकान, गली नंबर-06, ग्राम करहैड़ा, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद
मूल निवासी: ग्राम झरी बहरा, थाना आमरा, जिला गया, बिहार
उम्र: लगभग 45 वर्ष (ग्राहक)
01 अभियुक्ता: (संचालिका)
बरामदगी
01 मोबाइल फोन
अनैतिक देह व्यापार से संबंधित ₹4,300/- नकद
आपत्तिजनक सामग्री
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त एवं अभियुक्ता के विरुद्ध थाना साहिबाबाद पर धारा 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
साहिबाबाद पुलिस की इस कार्रवाई को समाज में अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


