दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल, हथियार और ₹54,500 बरामद

0
गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अंकुर विहार व ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दबोचे बदमाश
गाजियाबाद, 06 अक्टूबर 2025। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। थाना अंकुर विहार और थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने रामलीला ग्राउंड, गढ़ी कट्टैया कट, खन्ना नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे/स्नैचर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम अपराध की रोकथाम हेतु इलाके में चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे और रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान — 1. मंगल पुत्र कालूराम, निवासी खोक्सा, थाना झिझाना, जनपद शामली 2. मोहन पुत्र गोपाल, निवासी खानपुर, थाना झिझाना, जनपद शामली — के रूप में हुई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹54,500 नगद, दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बरामद धनराशि विभिन्न थानों — अंकुर विहार, लोनी बॉर्डर, मोदीनगर और ट्रोनिका सिटी — में दर्ज स्नैचिंग की घटनाओं से जुड़ी हुई है। इन थानों पर धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों पर पूर्व में भी लूट व स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top